A
Hindi News भारत राजनीति 20 MLA अयोग्य: AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने मुख्य चुनाव आयुक्त पर बोला हमला, जानें क्या कहा

20 MLA अयोग्य: AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने मुख्य चुनाव आयुक्त पर बोला हमला, जानें क्या कहा

आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने सीधे-सीधे मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि...

Saurabh Bhardwaj | PTI Photo- India TV Hindi Saurabh Bhardwaj | PTI Photo

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने लाभ के पद मामले में दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) के 20 विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया है। अब चुनाव आयोग अपनी सिफारिश राष्ट्रपति को भेजने वाला है। चुनाव आयोग के इस कदम पर आम आदमी पार्टी ने करारा हमला बोला है। आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने सीधे-सीधे मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि वह रिटायर होने से पहले PM मोदी का कर्ज उतारना चाहते हैं।

सौरभ ने कहा कि किसी भी विधायक के पास सरकारी गाड़ी और बंगला नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके पास कोई ऐसा अकाउंट भी नहीं है, जिसमें एक रुपये की भी तनख्वाह मिली है। सौरभ ने मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे नरेंद्र मोदी के अंडर में गुजरात में प्रधान सचिव व मुख्य सचिव रहे हैं। सौरभ ने कहा, ‘मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति का 23 जनवरी को जन्मदिन है। वह 65 साल के हो रहे हैं। तब न मोदी जी न और न ही ब्रह्मा जी उन्हें मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर रख सकते हैं। ऐसे में रिटायर होने से पहले सिर्फ और सिर्फ जोति जी इस मामले में जबरन अपना जजमेंट देना चाह रहे हैं।’

सौरभ ने साथ ही कहा कि चुनाव आयोग ने इस मामले में हमारी बात नहीं सुनी है और किसी भी विधायक को अपनी गवाही रखने का मौका नहीं दिया है। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग द्वारा उसके 20 विधायकों को अयोग्य ठहराने की सिफारिश के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने इससे पहले आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को 'लाभ का पद' मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इस मामले में पहले 21 विधायक शामिल थे, लेकिन राजौरी गार्डन से विधायक जरनैल सिंह ने पंजाब में चुनाव लड़ने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

Latest India News