Hindi News भारत राजनीति आप की अदालत: नितिन गडकरी ने कहा, एक साल के अंदर निर्मल और अविरल होगी गंगा

आप की अदालत: नितिन गडकरी ने कहा, एक साल के अंदर निर्मल और अविरल होगी गंगा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वादा किया है कि अगले साल के अंत तक देश एक निर्मल और अविरल गंगा को देखेगा।

Aap ki Adalat: Union Minister Nitin Gadkari promises clean Ganga within a year- India TV Hindi Aap ki Adalat: Union Minister Nitin Gadkari promises clean Ganga within a year

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वादा किया है कि अगले साल के अंत तक देश एक निर्मल और अविरल गंगा को देखेगा। इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा के सवालों के जवाब देते हुए गडकरी ने बताया कि इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने बताया कि न सिर्फ गंगा को निर्मल करने पर काम हो रहा है, बल्कि इसकी शाखाओं और नालों की सफाई का काम भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मार्च 2019 तक गंगा के पानी में 70 से 80 प्रतिशत तक सुधार देखने को मिलेगा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनका गंगा संरक्षण मंत्रालय नदी को साफ करने के लिए वर्तमान में 258 प्रॉजेक्ट्स पर काम कर रहा है। गडकरी ने कहा, ‘गंगा की सफाई के 258 प्रॉजेक्ट्स पर काम शुरू हो चुका है। हम केवल गंगा पर नहीं, गंगा की 40 शाखाओं और नालों की सफाई पर भी काम कर रहे हैं। केवल दिल्ली में राज्य सरकार 12 प्रॉजेक्ट्स पर काम कर रही है। अभी मथुरा की सफाई का प्रोजेक्ट हमने त्रिवेणी इंजिनियरिंग कंपनी को दिया है। वह यमुना का पानी शुद्ध करके इंडियन ऑइल को 19 करोड़ रुपये में बेचेगी।’ 

वीडियो: आप की अदालत में नितिन गडकरी ने कहा, एक साल के अंदर निर्मल और अविरल होगी गंगा

उन्होंने कहा, ‘इसी तरह के संयंत्र हरिद्वार और वाराणसी में लगेंगे। अगले साल मार्च के अंत तक गंगा के पानी में 70 से 80 प्रतिशत तक सुधार होगा, यह मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं। जैसे निर्मल गंगा बनेगी, वैसे अविरल गंगा भी बनेगी। इसके लिए 8 दिन के अंदर हम अधिसूचना जारी कर रहे हैं। हम कुछ जगहों पर गंगा का पानी रोक रहे हैं ताकि सालभर कम से कम एक या दो फीट पानी गर्मी के दिनों में गंगा में बहे। अगले साल के अंत तक गंगा निर्मल और अविरल बनेगी, यह मैं आपको वचन देता हूं।’

'आप की अदालत' में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, यहां देखें पूरा एपिसोड

Latest India News