A
Hindi News भारत राजनीति लोकसभा चुनाव 2019: PM मोदी से मुकाबले के सवाल पर प्रियंका गांधी ने दिया यह जवाब

लोकसभा चुनाव 2019: PM मोदी से मुकाबले के सवाल पर प्रियंका गांधी ने दिया यह जवाब

कांग्रेस महासचिव के रूप में अपना कार्यभार संभालने के बाद से ही प्रियंका गांधी वाड्रा काफी ऐक्टिव दिखाई दे रही हैं।

2019 will be Modi vs Rahul, says Priyanka Gandhi | PTI File- India TV Hindi 2019 will be Modi vs Rahul, says Priyanka Gandhi | PTI File

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव के रूप में अपना कार्यभार संभालने के बाद से ही प्रियंका गांधी वाड्रा काफी ऐक्टिव दिखाई दे रही हैं। इसी कड़ी में उन्हें मंगलवार दोपहर से लेकर बुधवार की सुबह तक पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मैराथन मीटिंग की। इस मीटिंग के बाद प्रियंका ने बुधवार को मीडिया से बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुकाबले के सवाल पर प्रियंका ने कहा कि उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुकाबला नहीं है। प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी टक्कर देंगे।

जयपुर से लौटने के बाद मंगलवार की रात प्रियंका ने अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों से आए पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। करीब 16 घंटे तक चली बैठकों के बाद बुधवार सुबह करीब 5 बजे जब प्रियंका से पूछा गया कि क्या उनका मुकाबला प्रधानमंत्री मोदी से होगा? उन्होंने कहा, 'मेरे से नहीं, राहुल जी से उनका मुकाबला होगा। राहुल लड़ तो रहे हैं।’ पति रॉबर्ट वाड्रा से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ पर भी प्रियंका ने चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा, 'ये चीज़े चलती रहेंगी, मैं अपना काम करती रहूंगी, मुझे बिल्कुल फर्क नहीं पड़ता।‘

मालूम हो कि इन दिनों वाड्रा से ईडी की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। दिल्ली में ईडी की टीम ने उनसे लगातार तीन दिन पूछताछ की थी। मंगलवार को उनसे जयपुर में पूछताछ हुई। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक को लेकर प्रियंका ने कहा कि यहां काफी बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'मैं संगठन के बारे में सीख रही हूं। मैं लोगों की राय सुन रही हूं। आखिर चुनाव कैसे जीता जाए, इस पर भी बात हो रही है।’

Latest India News