A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Yogi Adityanath in Aap Ki Adalat: राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट फैसला नहीं कर सकता तो हमें सौंप दे, 24 घंटे में विवाद निपटा देंगे'

Yogi Adityanath in Aap Ki Adalat: राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट फैसला नहीं कर सकता तो हमें सौंप दे, 24 घंटे में विवाद निपटा देंगे'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर जल्दी फैसला करे, ताकि वहां मंदिर निर्माण जल्द हो सके।

Yogi Adityanath in aap ki adalat- India TV Hindi Image Source : INDIA TV Yogi Adityanath in aap ki adalat

नोएडा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि अयोध्या में राम मंदिर के मुद्दे पर जल्दी फैसला करे, ताकि वहां मंदिर निर्माण जल्द हो सके। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोर्ट नहीं कर सकता तो उन्हें सौंप दे, वह 24 घंटे के अंदर राम जन्मभूमि विवाद का समाधान कर देंगे। उन्होंने जोर देकर कहा, 'इसमें 25वां घंटा नहीं लगेगा'। योगी आदित्यनाथ इंडिया टीवी के शो आप की अदालत में रजत शर्मा के सवालों का जवाब दे रहे थे। 

शनिवार रात 10 बजे इंडिया टीवी पर प्रसारित इस शो में योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'रामजन्भूमि के मुद्दे पर अनावश्यक लेट जनता के धैर्य के साथ-साथ उनका विश्वास का संकट खड़ा करता है। मैं कहना चाहता हूं कि न्यायालय फैसला जल्दी करे, और अगर नहीं कर सकता तो इसे हमें सौंप दे। हम 24 घंटे के अन्दर रामजन्भूमि विवाद का समाधान कर देंगे। 25वां घंटा नहीं लगेगा।'

यह पूछे जाने पर कि केंद्र सरकार ट्रिपल तलाक की तरह अयोध्या पर अध्यादेश क्यों नहीं लाई, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, 'यह सुप्रीम कोर्ट में सब-जूडिस मामला है। सब-जूडिस मामलों में संसद में चर्चाएं नहीं होती। हम लोग फिर भी न्यायालय पर छोड़ रहे हैं। अच्छा होता देश में सौहार्द के लिए न्यायालय 1994 की तत्कालीन सरकार ने जो एफिडेविट दिया था, उसके आधार पर न्याय दे देता, तो देश के अन्दर बहुत अच्छा मैसेज जाता। बहुत अच्छा उदाहरण प्रस्तुत होता। लेकिन यह अनावश्यक लेट होने से जनता का धैर्य जवाब देने की स्थिति की ओर बढ़ रहा है। यह जन आस्था का विषय है। हम जन आस्था का सम्मान करते हैं।'

रजत शर्मा द्वारा यह पूछे जाने पर कि कहीं यह जल्दबाजी आनेवाले चुनाव को लेकर तो नहीं, योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'सवाल चुनाव में फायदे या नुकसान का नहीं है। महत्वपूर्ण प्रश्न यह है कि ये आस्था का देश है और इस आस्था का सम्मान होना चाहिए।' 

Latest India News