A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मां-बाप और बेटी का कत्ल कर महिला ने की खुदकुशी, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

मां-बाप और बेटी का कत्ल कर महिला ने की खुदकुशी, पुलिस को मिला सुसाइड नोट

बेंगलुरु में एक 29 वर्षीय महिला ने अपने माता-पिता और साढ़े तीन साल की बेटी को मौत के घाट उतारकर खुद भी अपनी जान दे दी।

<p>सांकेतिक तस्वीर</p>- India TV Hindi सांकेतिक तस्वीर

बेंगलुरु में एक 29 वर्षीय महिला ने अपने माता-पिता और साढ़े तीन साल की बेटी को मौत के घाट उतारकर खुद भी अपनी जान दे दी। महिला ने इस वारदात को किराए के घर में अंजाम दिया। जिसके बाद मकान मालिक को इसकी भनक लगी और उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों लाशों को कब्जे में ले लिया है।

पुलिस को मौके से एक 3 पेज का सुसाइट नोट मिला है, जिसमें महिला (सुधारानी) ने अपने माता-पिता, बच्ची को जहर देकर मारने और खुदकुशी करने की वजह अपनी बदहाल आर्थिक स्थिति को बताया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुधारानी की लाश के अलावा किसी भी लाश पर बाहरी तौर पर कोई चोट का निशान नहीं था, सिर्फ सुधारानी ने ही अपने बाएं हाथ की नस काटी है. हालांकि, उन्होंने कहा कि पहली नजर में ऐसा लग रहा है जैसे जहर की वजह से इनकी मौत हुए है लेकिन पूरी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मिलेगी।

पुलिस के मुताबिक सुधारानी और उसकी बेटी सोनिका, माथिकेरे में अपने पति अर्जुन के साथ रह रही थीं, जो मेडिकल स्टोर चलाता है। ये उनकी दूसरी शादी । सुधारानी अपनी बेटी के साथ सप्ताहांत के दौरान अपने माता-पिता, जनार्दन राव (52) और सुमित्रा (45) से मिलने आई थीं।

पुलिस ने बताया कि जनार्दन राव पहले ड्राइवर के रूप में काम कर रहे थे। वहीं, सुधारानी कुछ काम नहीं करती थीं लेकिन फिर भी उसने कुछ पैसे जोड़कर किसी को दे दिए थे, जिसकी बाद में मौत हो गई थी। और, इसी वजह से सुधारानी को वो पैसे वापस नहीं मिल पाए, जिस कारण वो आर्थिक तौर पर कमजोर हो गई थी। 

बताया जा रहा है कि सुधारानी ने करीब 25 लाख रुपये घर खरीदने के लिए किसी को दिए थे। हालांकि, पुलिस ने बताया कि वो पैसे उसने किसे दिए, इस बात का साफ तौर पर सुसाइड नोट में जिक्र नहीं है।

Latest India News