A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प, 4 की मौत

पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प, 4 की मौत

24 परगना जिले में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की खबर है, जिसमें 4 लोग मारे गए हैं और तीन घायल हो गए हैं।

<p>प्रतिकात्मक तस्वीर</p>- India TV Hindi प्रतिकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:  पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के 24 परगना जिले में भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की खबर है, जिसमें 4 लोग मारे गए हैं और तीन घायल हो गए हैं। स्थिति पर नियंत्रण के लिए भारी संख्या में पुलिस बल  की तैनाती की गई है।

इस झड़प में भाजपा के 3 और टीएमसी के एक कार्यकर्ता की मौत हुई है। दोनों पार्टी के सूत्रों से मिली जानकार ये झगड़ा पार्टी के भाजपा के झंडे हटाने को लेकर शुरू हुआ। भाजपा के जनरल सेक्रटरी सयांतन बासू ने बताया कि उनकी पार्टी के तीन कार्यकर्ता – सुकांता मंडल, प्रदीप मंडल औऱ तपन मंडल को उस समय गोली मार दी गई, जब वो टीएमसी कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी के झंडे फेंकने से रोक रहे थे।

उन्होंने आगे कहा, “हमें अपने कार्यकर्ताओं की तीन के शव मिले हैं। हमन सुना है कि दो और कार्यकर्ताओं की मौत हुई है लेकिन हमें उनके शव नहीं मिले हैं।

भाजपा नेता मुकुल राय ने कहा है कि पार्टी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस घटना के बारे में बतएगी। टीएमसी ही भाजपा कार्यकर्ता के खिलाफ हिंसा के लिए जिम्मेदार है। दूसरी तरफ टीएमसी ने घटना के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उन्होंने हमारे एक कार्यकर्ता को मारा। (पीटीआई)

Latest India News