A
Hindi News भारत राष्ट्रीय रोहिंग्या पर बीएसएफ के महानिदेशक का बड़ा बयान, 'रोहिंग्या को सपोर्ट कर रही है ममता बनर्जी की सरकार'

रोहिंग्या पर बीएसएफ के महानिदेशक का बड़ा बयान, 'रोहिंग्या को सपोर्ट कर रही है ममता बनर्जी की सरकार'

आज रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर बीएसएफ के डीजी केके शर्मा ने बड़ा बयान दिया। केके शर्मा ने कहा कि रोहिंग्या मुसलमानों को पश्चिम बंगाल की सरकार सपोर्ट कर रही है इसीलिए ज्यादातर रोहिंग्या मुसलमान पश्चिम बंगाल में जाकर बस रहे हैं।

BSF DG KK Sharma- India TV Hindi BSF DG KK Sharma

नई दिल्ली: आज रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर बीएसएफ के डीजी केके शर्मा ने बड़ा बयान दिया। केके शर्मा ने कहा कि रोहिंग्या मुसलमानों को पश्चिम बंगाल की सरकार सपोर्ट कर रही है इसीलिए ज्यादातर रोहिंग्या मुसलमान पश्चिम बंगाल में जाकर बस रहे हैं। BSF के DG ने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने बॉर्डर से रोहिंग्या की घुसपैठ को तो कंट्रोल कर लिया। लेकिन चिंता उन लोगों की है.. जो पहले से ही भारत में है। आज दिल्ली में भारत और बांग्लादेश के बीच बॉर्डर को लेकर डीजी लेवल की बातचीत हुई। इसके बाद के के शर्मा  ने कहा कि देश में मौजूद रोहिंग्या परिवारों को ममता बनर्जी की सरकार सपोर्ट कर रही है। इसलिए देश के अलग अलग हिस्सों से रोहिग्या मुसलमान पश्चिम बंगाल का रूख कर रहे हैं।

के के शर्मा ने कहा कि पश्चिम बंगाल रोहिंग्याओं के प्रति ‘थोड़ा मित्रवत’ है और उसने करीब 70 ऐसे परिवारों के वास्ते विशेष शिविर भी लगाए हैं। इनकी संख्या सुनिश्चित करने के लिये उन्होंने एक जांच भी करवाई है। उन्होंने कहा, ‘‘हम स्थिति को लेकर सजग हैं। हमें पता है कि बांग्लादेश में बड़ी संख्या में रोहिंग्या इकट्ठे हो गये हैं और समय समय पर उनमें से कुछ लोग भारत में प्रवेश करने का प्रयास भी करते हैं लेकिन मुझे यह कहते हुए खुशी है कि हमने उन्हें सफल नहीं होने दिया।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, भारत में रोहिंग्याओं का बड़े पैमाने पर कोई प्रवेश तो नहीं हुआ। जो भी रोहिंग्या हैं, वे पहले से हैं.... वाकई कुछ स्थानों पर वे दबाव में भी हैं इसलिए वे पश्चिम बंगाल जा रहे हैं, एक ऐसा राज्य जो उनके प्रति थोड़ा मित्रवत है।’’ अपने बांग्लादेशी समकक्ष के साथ यहां संवाददाता सम्मेलन में शर्मा ने कहा, ‘‘उसने (पश्चिम बंगाल ने) देश के अंदर से, न कि बांग्लादेश से पहुंच रहे रोहिंग्याओं के लिए शिविर भी लगाए हैं।’’ उन्होंने कहा कि हमने जांच करवायी है और करीब 70 ऐसे परिवार हैं जो भारत के विभिन्न स्थानों से पहुंच हैं। 
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, मुझे यह कहते हुए बड़ी खुशी है कि बीएसएफ ने रोहिंग्याओं की घुसपैठ पर सफलतापूर्वक लगाम लगायी है और हमने अबतक कोई घुसपैठ नहीं होने दी। इसकी हमारी अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भी पुष्टि की है।’’ बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश के महानिदेशक मेजर जनरल मोहम्मद शफीनुल इस्लाम से भी यही सवाल किया गया और उन्होंने जवाब दिया कि उनके देश में रोहिंग्याओं की अनधिकृत आवाजाही रोकने के लिए बड़ी चौकसी है । उन्होंने कहा कि बांग्लादेश म्यामां सीमा के समीप बड़ी संख्या में रोहिंग्या हैं जिन्हें उन्हें दी गई जगह में सीमित रखा जा रहा है।

Latest India News