A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पश्चिम बंगाल: बिना इजाजत रैली करने पुरुलिया पहुंचे सीएम योगी, शाहनवाज और शिवराज की रैली पर भी लगी रोक

पश्चिम बंगाल: बिना इजाजत रैली करने पुरुलिया पहुंचे सीएम योगी, शाहनवाज और शिवराज की रैली पर भी लगी रोक

पश्चिम बंगाल सरकार ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रैली करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया।

<p>पश्चिम बंगाल सरकार...- India TV Hindi पश्चिम बंगाल सरकार ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रैली करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को रैली करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। योगी आदित्यनाथ की पुरुलिया में रैली होनी थी, जिसके बारे में वहां के एसपी ने कहा है कि अगर योगी आदित्‍यनाथ रैली करते हैं, तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। एसपी आकाश मघारिया ने कहा कि जमीनी स्‍तर पर तथ्‍यों और आंकड़ों को देखते हुए रैली की अनुमति नहीं दी गई है। हालांकि, झारखंड के रास्ते सीएम योगी प. बंगाल के पुरुलिया पहुंचे और रैली को संबोधित किया।

सीएम योगी ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर ममता बनर्जी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि 'मुझे अत्यंत दुःख है कि गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर की कर्मभूमि, हमारा बंगाल, आज ममता बनर्जी और उनकी सरकार की अराजकता और गुंडागर्दी से पीड़ित है। अब समय है कि बंगाल को एक सशक्त लोकतांत्रिक आंदोलन के माध्यम से संविधान की रक्षा हेतु इस सरकार से मुक्त किया जाय। मैं आज पुरुलिया में आप सबके बीच इस आंदोलन की ध्वजा लेकर भ्रष्टाचारियों के गठबंधन के लिए चुनौती बनकर खड़ा होऊंगा।'

वहीं दूसरी ओर, बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान को भी पश्चिम बंगाल में रैली करने की अनुमति नहीं दी गई है। हुसैन मुर्शिदाबाद और शिवराज बेहरामपुर में रैली करना चाहते थे। हालांकि, इस सबसे पहले ममता बनर्जी ने दावा किया था कि उन्‍होंने योगी की रैली पर कोई रोक नहीं लगाई है। उन्‍होंने कहा, 'योगी आदित्यनाथ को रैली करने दो। अपना यूपी तो संभाल नहीं पा रहे हैं, पुलिसवाले मारे जा रहे हैं, मॉब लिंचिंग हो रही है लेकिन वह यहां बंगाल घूम रहे हैं। उनसे कहिए पहले अपना राज्‍य संभालें।'

हालांकि, सीएम योगी ने ममता के इस हमले का भी ट्विटर पर जवाब दिया। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। एक ट्वीट में सीएम योगी ने लिखा कि 'जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से कोई दंगा नहीं हुआ। कोई मॉब लिंचिंग नहीं हुई। कोई राजनीतिक हिंसा में हत्या नहीं हो रही है। मोदी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास की नई यात्रा पर निकल चुका है। इसलिए आप उत्तर प्रदेश की चिंता छोड़िए और बंगाल पर ध्यान दीजिए।'

सीएम योगी ममता बनर्जी को जवाब देते हए यहीं नहीं रुके। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 'पंचायत चुनाव में पश्चिम बंगाल में भारी हिंसा हुई थी। सैकड़ों लोग मारे गए थे लेकिन उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव में कोई हिंसा नहीं हुई। राजनीतिक हिंसा में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या करवाने वाली, गरीबों को लूटने वाले भ्रष्टाचारी लोगों के साथ खड़े होने वाली और अराजकता की भेंट चढ़े पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बौखला गई हैं।'

एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए ट्वीट किया। ट्वीट में चौहान ने लिखा कि 'वंदेमातरम् की धरती को यह क्या हो गया! क्यों यहां लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। सभा करने की अनुमति नहीं दी जा रही है, जबकि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सामान्य व्यक्ति को भी हमारा संविधान देता है। ममता बनर्जी चाहे जितनी कोशिश कर लें, बंगाल में जीत लोकतंत्र की होगी।' अपने ट्वीट में शिवराज सिंह चौहान ने एक वीडियो भी शेयर की है।

 

 

Latest India News