A
Hindi News भारत राष्ट्रीय Weather: पिछले सप्ताह देशभर में सामान्य से 24 फीसदी ज्यादा हुई बारिश

Weather: पिछले सप्ताह देशभर में सामान्य से 24 फीसदी ज्यादा हुई बारिश

पिछले सप्ताह देशभर में मानसून मेहरबान रहा और सामान्य से 24 फीसदी ज्यादा बारिश हुई। हालांकि पूरे मानसून सीजन में बारिश का औसत अभी तक सामान्य से सात फीसदी कम है।

Rainfall- India TV Hindi Rainfall

नई दिल्ली: पिछले सप्ताह देशभर में मानसून मेहरबान रहा और सामान्य से 24 फीसदी ज्यादा बारिश हुई। हालांकि पूरे मानसून सीजन में बारिश का औसत अभी तक सामान्य से सात फीसदी कम है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की ओर से गुरुवार को जारी साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में बीते सप्ताह औसत बारिश 71.8 मिलीमीटर हुई, जबकि सामान्य बारिश का औसत 58.1 मिलीमीटर रहता है। इस प्रकार, बीते सप्ताह 16-22 अगस्त के दौरान औसत बारिश सामान्य से 24 फीसदी अधिक हुई है।

आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, एक जून से लेकर 22 अगस्त तक देशभर में 605 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि इस दौरान सामान्य बारिश का औसत 647 मिलीमीटर रहता है। इस प्रकार देशभर में 22 अगस्त तक मानसून की बरसात सामान्य से सात फीसदी कम रही है। 

मौसम विभाग ने इस सप्ताह 23-29 अगस्त के दौरान बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल समेत कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। हालांकि विदर्भ मराठवाड़ा, तेलंगाना समेत दक्षिण भारत में छिटपुट बारिश हो सकती है। 

पिछले सप्ताह तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश और केरल में भारी बारिश हुई। इसके अलावा गुजरात और राजस्थान में भी भारी बारिश हुई, जबकि उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में सूखे जैसी स्थिति बनी रही।

Latest India News