A
Hindi News भारत राष्ट्रीय कठुआ गैंगरेप को संयुक्त राष्ट्र ने बताया भयावह, महासचिव बोले- उम्मीद है आरोपी जल्द होंगे न्याय के दायरे में

कठुआ गैंगरेप को संयुक्त राष्ट्र ने बताया भयावह, महासचिव बोले- उम्मीद है आरोपी जल्द होंगे न्याय के दायरे में

एक दिन पहले ही स्वयं प्रधानमंत्री उन्नाव और कठुआ रेप केस में दोषियों का ना बख्शे जाने की बात कही है।

<p>जम्मू में आठ वर्ष की...- India TV Hindi Image Source : PTI जम्मू में आठ वर्ष की बच्ची के साथ रेप की घटना ने पूरे देश को हिला दिया है।

संयुक्त राष्ट्र:  संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कठुआ में आठ वर्षीय बच्ची के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के मामले को ‘‘ भयावह ’’ करार देते हुए , इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों को कानून के दायरे में लाए जाने की उम्मीद जाहिर की है। खानाबदोश बकरवाल मुस्लिम समुदाय की एक बच्ची 10 जनवरी को अपने घर के पास से लापता हो गई थी और एक सप्ताह बाद उसका शव उसी इलाके में मिला था। गांव के ही एक मंदिर में एक सप्ताह तक उसके साथ कथित तौर पर छह लोगों ने बलात्कार किया। पीड़िता की हत्या करने से पहले नशीला पदार्थ देकर उसके साथ कई बार बलात्कार किया गया था। इस घटना के बाद से संपूर्ण भारत में रोष देखने को मिला।  

गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कल दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैंने बच्ची के साथ बलात्कार के इस जघन्य अपराध की मीडिया रिपोर्ट देखी हैं। हमें उम्मीद है कि अधिकारी अपराधियों को कानून के दायरे में लाएंगे ताकि बच्ची के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में उन्हें सजा दी जाए। ’’ बच्ची के साथ बलात्कार और उसकी हत्या के मामले पर महासचिव की प्रतिक्रिया पूछे जाने पर दुजारिक ने यह बयान दिया। मामले में अपराध शाखा के एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है।

अभी तक दो पुलिस अधिकारियों सहित आठ लोगों की गिरफ्तारी की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल मामले पर अपनी नाराजगी प्रकट करने हुए इसे देश के लिए ‘‘ शर्मनाक ’’ करार दिया और अपराधियों को बख्शे न जाने की बात कही। उन्होंने कहा था , ‘‘ मैं देश को यह आश्वासन देना चाहता हूं कि कोई अपराधी बख्शा नहीं जाएगा। न्याय होगा। हमारी बेटियों को इंसाफ मिलेगा। ’’ 

Latest India News