A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नेट परीक्षा के लिए किया है आवेदन तो ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

नेट परीक्षा के लिए किया है आवेदन तो ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

अगर आपने भी NTA की यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो आप एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड की सहायता से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदन कर सकते हैं

UGC NET admit card- India TV Hindi UGC NET admit card

नई दिल्ली। आगामी 18-22 दिसंबर के दौरान होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यह एडमिट कार्ड जारी किए हैं, इस पार पहली बार यूजीसी नेट परीक्षा ऑनलाइन होने जा रही है। नेट परीक्षा के लिए एनटीए ने 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कहा था।

अगर आपने भी NTA की यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन किया है तो आप एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड की सहायता से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदन कर सकते हैं, इस प्रक्रिया में आपसे सिक्योरिटी पिन मांगा जाएगा जिसे भरने के बाद आपको इंटरनेट से एडमिट कार्ड मिल जाएगा, जिसका प्रिंट निकालकर आप परीक्षा देने जा सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको www.ntanet.nic.in विजिट करना होगा।  

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड के साथ अपनी आईडी जरूर लेकर जाएं। एनटीए की ओर से देशभर में दो पालियों में ऑनलाइन परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा 18 से 22 दिसंबर के बीच होगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। दूसरी पाली, दोपहर 2:30 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।

Latest India News