A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्मू: LOC के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट, गश्ती दल के दो जवान शहीद

जम्मू: LOC के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट, गश्ती दल के दो जवान शहीद

जम्मू के अखनूर सेक्टर के पास बारूदी सुरंग विस्फोट में दो जवानों की शहीद हो गए जबकि एक जवान घायल हो गया।

<p>प्रतीकात्मक तस्वीर</p>- India TV Hindi Image Source : PTI प्रतीकात्मक तस्वीर

जम्मू: जम्मू के अखनूर सेक्टर के पास बारूदी सुरंग विस्फोट में दो जवानों की शहीद हो गए जबकि एक जवान घायल हो गया। ये विस्फोट नियंत्रण रेखा (LOC) से सटे इलाके में हुआ है। हालांकि, अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। रक्षा सूत्रों से ये जानकारी मिली है। सूत्रों ने बताया है कि “शनिवार शाम को अखनूर सेक्टर के पास हुए बारूदी सुरंग विस्फोट में दो जवानों की मौत हो गई और एक जवान गंभीर रूप से घायल है। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।"

बताया जा रहा है कि अखनूर सेक्टर में LOC के पास बारूदी सुरंग में ये विस्फोट तब हुआ जब सेना के जवान वहां गश्त लगा रहे थे। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को पुंछ जिले में भी LOC के पास ब्लास्ट हुआ था, जिसमें सेना का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था। ये विस्फोट जिले के मेंढर सब-डिविजन के तारकुंडी इलाके में हुआ था। दरअसल, उस वक्त गश्त के दौरान सेना के एक जवान का पैर अचानक घुसपैठ रोकने के लिए बिछाई गई माइन पर पड़ गया था, जिससे व्लास्ट हो गया था।

मंगलवार को मार गिराए थे तीन आतंकी

जम्मू कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा जिले में मंगलवार को हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन आतंकवादी मारे गए थे, हालांकि मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया था। वहीं दो जवान घायल हो गए थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में आधी रात को घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया था कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद वो अभियान शुरू किया गया था।

इनपुट- IANS

Latest India News