A
Hindi News भारत राष्ट्रीय तमिलनाडु: कर्मचारी उतरकर फाटक खोलते और बंद करते हैं, 35 जगह रूकती है ट्रेन

तमिलनाडु: कर्मचारी उतरकर फाटक खोलते और बंद करते हैं, 35 जगह रूकती है ट्रेन

तमिलनाडु में सप्ताह में दो दिन चलने वाली एक ट्रेन 35 जगहों पर रूकती है जिसमें सवार दो कर्मचारी उतरकर फाटक खोलते और बंद करते हैं।

<p>Train stops at 35 places in TamilNadu to open and close...- India TV Hindi Train stops at 35 places in TamilNadu to open and close the gate

तिरूचिरापल्ली: ऐसे समय में जब भारतीय रेलवे मानवरहित क्रॉसिंग को समाप्त करने के लिए अभियान चला रही है उस समय तमिलनाडु में सप्ताह में दो दिन चलने वाली एक ट्रेन ऐसी 35 जगहों पर रूकती है जिसमें सवार दो कर्मचारी उतरकर फाटक खोलते और बंद करते हैं। इन मानवरहित क्रासिंग पर रूकने के अलावा हाल में शुरू की गयी यह ट्रेन अपने करीब साढ़े तीन घंटे के सफर में सात स्टेशनों पर रुकती है। यह करैकुडी और पत्तुकोट्टई के बीच 72 किलोमीटर के खंड पर चलती है। (बुराड़ी कांड: 20 पन्नों में 11 मौत का 'कोडवर्ड', सीक्रेट चिट्ठी में बीड़ी वाले तांत्रिक का सच )

पटरियों को ब्रॉड गेज में परिवर्तित करने के तीन महीने बाद ट्रेन का परिचालन 30 जून को शुरू हुआ था। यह सिर्फ सोमवार और गुरूवार को चलती है। ट्रेन में दो ‘ गेटमैन ’ सवार रहते हैं। एक अगले डिब्बे में और दूसरा पिछले डिब्बे में। जब ट्रेन मानवरहित रेलवे फाटक पर रुकती है तो अगले डिब्बे में सवार कर्मी नीचे उतरता है और गेट को बंद कर देता है।

जब ट्रेन चलती है और फाटक से कुछ आगे रूकती है तो दूसरा गेटमैन नीचे उतरकर फाटक खोलता है और ट्रेन में चढ़ जाता है। फिर ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हो जाती है। तिरुचिराप्पल्ली संभागीय रेलवे के प्रबंधक उदय कुमार रेड्डी ने बताया कि इस पहल की शुरूआत प्रायोगिक तौर पर तीन महीने के लिए की गयी है।

Latest India News