A
Hindi News भारत राष्ट्रीय झारखंड: स्वामी अग्निवेश को जमीन पर गिरा-गिराकर पीटा, BJP कार्यकर्ताओं पर आरोप, 20 गिरफ्तार

झारखंड: स्वामी अग्निवेश को जमीन पर गिरा-गिराकर पीटा, BJP कार्यकर्ताओं पर आरोप, 20 गिरफ्तार

इससे पहले साल 2011 में भी स्वामी अग्निवेश ऐसी ही मारपीट का शिकार हो चुके हैं।

<p>स्वामी अग्निवेश </p>- India TV Hindi स्वामी अग्निवेश 

पाकुड़: सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश पर मंगलवार को झारखंड के पाकुड़ में कथित भारतीय जनता युवा मोर्चा और एबीवीपी के सदस्यों ने हमला कर दिया। वह लिट्टीपाड़ा में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पाकुड़ आए हुए थे। अपने साथ हुई इस हिंसा पर अग्निवेश ने कहा , ‘‘जैसे ही मैं कार्यक्रम स्थल से बाहर आया भाजयुमो और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बिना वजह मुझ पर हमला कर दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि मैं हिन्दुओं के खिलाफ बोल रहा हूं। ’’ उन्होंने कहा , ‘‘ मैं समझता था कि झारखंड एक शांतिपूर्ण राज्य है लेकिन इस घटना के बाद मेरे विचार बदल गए हैं। ’’ घटना की एक कथित वीडियो सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर चल रही है , जिमसें भीड़ सामाजिक कार्यकर्ता और उनके समर्थकों को कथित रूप से पीटते हुए दिख रही है।

घटना के बारे में पूछने पर , पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद बर्नवाल ने कहा कि जिले में अग्निवेश के कार्यक्रम को लेकर उनके पास पहले से जानकारी नहीं थी।  पाकुड़ के उपमंडलीय पुलिस अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। गौरतलब है कि स्वामी अग्निवेश साल 2011 में भी ऐसी ही हिंसा का शिकार हो चुके हैं। अमरनाथ की शिवलिंग के विवादित बयान के बाद अहमदाबाद में एक संत ने उन्हें थप्पड़ मारा था।

कौन हैं स्वामी अग्निवेश

अग्निवेश लंबे समय तक आर्य समाज से जुड़े रहे है। खुद को सामाजिक कार्यकर्ता, सुधारक, राजनेता व सन्त बताते हैं। अन्ना हजारे के आंदोलन से भी जुड़े रहे हैं। माओवादी और सरकार के बीच बातचीत कराने में भी स्वामी अग्निवेश का नाम सुर्खियों में आता रहता है। साथ ही हिन्दू धर्म को लेकर अपने विवादित बयानों के लेकर भी वें अक्सर चर्चा में रहते हैं।

Latest India News