A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सज्जन कुमार ने छोड़ी कांग्रेस सदस्यता, राहुल गांधी को भेजा त्यागपत्र

सज्जन कुमार ने छोड़ी कांग्रेस सदस्यता, राहुल गांधी को भेजा त्यागपत्र

राहुल गांधी को लिखे अपने पत्र में सज्जन कुमार ने कहा कि उसके खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के बाद वह तुरंत प्रभाव से कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से अपना त्याग पत्र दे रहा है

Sajjan Kumar resigns from Cong primary membership, writes to Rahul- India TV Hindi Sajjan Kumar resigns from Cong primary membership, writes to Rahul

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता सज्जन कुमार ने 1984 सिख विरोधी दंगे मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिख पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। पार्टी से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लिखे पत्र में पूर्व सांसद ने कहा कि उनके इस्तीफे पर तत्काल विचार किया जाए। 

सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय ने 1984 सिख विरोधी दंगों से जुड़े मामले में कुमार को दोषी ठहराते हुए उन्हें ताउम्र कैद की सजा सुनाई थी। इन दंगों में 2,700 से अधिक लोगों की जान गई थी। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने पत्र में गांधी से कहा, ‘‘माननीय उच्च न्यायालय द्वारा मेरे खिलाफ दिए गए आदेश के मद्देनजर मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल इस्तीफा देता हूं।’’ 

कुमार के एक सहयोगी ने बताया कि वह नहीं चाहते थे कि उनकी वजह से पार्टी को किसी भी तरह की शर्मिंदगी का सामना करना पड़े और इसलिए उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के बाद तुरंत इस्तीफा देने का निर्णय लिया। तीन बार सांसद रहे 73 वर्षीय कुमार का ट्विटर पर कोई अकाउंट नहीं है और सोशल मीडिया पर उनके हवाले से जारी किए गए बयान उनके नहीं हैं। 

सज्जन को जिस मामले में सजा मिली है वह मामला 1984 दंगों के दौरान एक-दो नवम्बर को दक्षिण पश्चिम दिल्ली की पालम कॉलोनी में राज नगर पार्ट-1 क्षेत्र में सिख परिवार के पांच सदस्यों की हत्या करने और राज नगर पार्ट-2 में एक गुरुद्वारे में आगे लगाने से जुड़ा है। 

तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर, 1984 को उनके सिख अंगरक्षकों द्वारा हत्या किए जाने के बाद दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में सिख विरोधी दंगे भड़क गए थे। सरकारी आंकड़ों के अनुसार एक से चार नवम्बर के बीच हुए दंगों में 2733 सिखों की हत्या की गई थी। 

Latest India News