Hindi News भारत राष्ट्रीय औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर, गुजरात से हैं राज्यसभा उम्मीदवार

औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर, गुजरात से हैं राज्यसभा उम्मीदवार

विदेश मंत्री एस जयशंकर भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा की मौजूदगी में सोमवार को औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल हो गए।

S Jaishankar formally joins BJP- India TV Hindi Image Source : ANI S Jaishankar formally joins BJP

नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस जयशंकर भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा की मौजूदगी में सोमवार को औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल हो गए। अनुभवी राजनयिक और पूर्व विदेश सचिव जयशंकर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्री के तौर पर अपनी सरकार में शामिल किया है। उन्हें गत 30 मई को अन्य लोगों के साथ मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी। भाजपा उन्हें गुजरात से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है। बताया जा रहा है कि एस. जयशंकर मंगलवार को गुजरात से राज्यसभा सदस्य के लिए नामांकन करेंगे।

 

बता दें केंद्र सरकार में मंत्री बनने के लिए किसी भी नेता का शपथ लेने के छह महीनों के भीतर ही संसद के दोनों सदनों में से किसी एक सदन का सदस्य बनना जरूरी होता है लेकिन, एस जयशंकर चुनाव नहीं लड़े थे इसीलिए या तो पार्टी को उनके लिए किसी लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराने का इंतजाम करना होगा या फिर राज्यसभा का सदस्य बनाना होगा। इसीलिए भाजपा ने उन्हें गुजरात से राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है। आपको बता दें कि गुजरात की जिन दो राज्यसभी की सीटों पर चुनाव होना है वह स्मृति ईरानी और अमित शाह के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई हैं।

Latest India News

Related Video