A
Hindi News भारत राष्ट्रीय संसद में राम मंदिर पर विधेयक पेश होगा: भाजपा सांसद रवींद्र कुशवाहा

संसद में राम मंदिर पर विधेयक पेश होगा: भाजपा सांसद रवींद्र कुशवाहा

भाजपा सांसद रवींद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में राम मंदिर से संबंधित विधेयक निश्चित रूप से पेश होगा।

<p>BJP</p>- India TV Hindi BJP

बलिया (उप्र): भाजपा सांसद रवींद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में राम मंदिर से संबंधित विधेयक निश्चित रूप से पेश होगा और यदि विधेयक राज्यसभा में बहुमत न होने के कारण पारित नहीं हो पाया तो अध्यादेश के जरिए मंदिर निर्माण का रास्ता साफ होगा। बलिया जिले के सिकंदरपुर में शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत में सलेमपुर से सांसद कुशवाहा ने कहा कि राम मंदिर को लेकर हो रहा आंदोलन इस बार निर्णायक मुकाम तक पहुंचेगा।

उन्होंने राम मंदिर को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि 11 दिसंबर से शुरू होने जा रहे संसद के शीतकालीन सत्र में निश्चित रूप से राम मंदिर से जुड़ा विधेयक पेश होगा। संसद में विधेयक पेश होने पर बहस से जनता देख लेगी कि कौन सी राजनीतिक पार्टी मंदिर के पक्ष और कौन इसके विरोध में है।

कुशवाहा ने यह भी कहा कि लोकसभा में भाजपा के पास बहुमत होने के कारण यह पारित हो जाएगा, लेकिन राज्यसभा में पास होगा या नहीं, यह अभी तय नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में यह विधेयक पारित नहीं हो पाया तो सरकार अध्यादेश के जरिए मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगी।

Latest India News