A
Hindi News भारत राष्ट्रीय राजस्थान में मार्च से मिलेगा बेरोजगारी भत्ता, CM अशोक गहलोत ने की घोषणा

राजस्थान में मार्च से मिलेगा बेरोजगारी भत्ता, CM अशोक गहलोत ने की घोषणा

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में राज्य के बेरोजगार युवाओं को 3,500 रुपये तक बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था।

<p>ashok gehlot</p>- India TV Hindi ashok gehlot

जयपुर: राजस्थान में बेरोजगार युवाओं को मार्च महीने से बेरोजगारी भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की। राजस्थान विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को प्रति माह 3,000 रुपये व युवतियों को 3,500 रुपये भत्ता मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में राज्य के बेरोजगार युवाओं को 3,500 रुपये तक बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। उन्होंन कहा, ‘‘एक मार्च से सबको 3,500 रुपये तक का भत्ता मिलेगा। लड़कों को मिलेगा 3,000 रुपये और लड़कियों को मिलेगा 3,500 रुपये।’’

गहलोत ने कहा कि उनकी पिछली सरकार ने भी बेरोजगारी भत्ते के रूप में 600 रुपये की आर्थिक प्रोत्साहन राशि देनी शुरू की थी लेकिन अब हमने जन घोषणा पत्र में कहा है 600 रुपये के बजाय 3500 रुपये देंगे।

Latest India News