A
Hindi News भारत राष्ट्रीय लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में राहुल गांधी, महासचिवों और प्रदेश अध्यक्षों की बुलाई बैठक

लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में राहुल गांधी, महासचिवों और प्रदेश अध्यक्षों की बुलाई बैठक

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने महासचिवों, पीसीसी अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं को पत्र लिखकर बैठक के बारे में सूचित किया है।

<p>Rahul Gandhi (File Photo)</p>- India TV Hindi Rahul Gandhi (File Photo)

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने और आगे की रणनीति पर मंथन करने के लिए आगामी सात फरवरी को पार्टी महासचिवों-राज्य प्रभारियों और नौ फरवरी को पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं की बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने महासचिवों, पीसीसी अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं को पत्र लिखकर इस बैठक के बारे में सूचित किया है।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ ही चुनावी रणनीति पर भी मंथन होगा। माना जा रहा है कि सात फरवरी को प्रस्तावित महासचि़वों की बैठक में प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हो सकती हैं जो हाल ही में महासचिव नियुक्त हुई हैं।

Latest India News