A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पीएम मोदी ने दी देशवासियों को ईद उल अज़हा की शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने दी देशवासियों को ईद उल अज़हा की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को आज ईद उल अज़हा की शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि बलिदान का यह त्योहार समाज में करुणा की भावना प्रगाढ़ करेगा।

<p>President Kovind, PM Modi greet country on Eid...- India TV Hindi President Kovind, PM Modi greet country on Eid al-Adha

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को आज ईद उल अज़हा की शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि बलिदान का यह त्योहार समाज में करुणा की भावना प्रगाढ़ करेगा। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ईद उल जुहा की शुभकामनाएं। यह त्योहार हमारे समाज में करुणा एवं भाईचारे की भावना को प्रगाढ़ करे।’’

वहीं देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी लोगों को ईद उल अज़हा की शुक्षकामनाएं दी। देशभर में लोगों ने मस्जिदों में जाकर नमाज पढ़ी। दिल्ली के जामा मस्जिद और हैदराबाद के जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग नमाज पढ़ते हुए नजर आए।

इस्लामिक मान्यता के अनुसार हजरत इब्राहिम अपने पुत्र इस्माइल को इसी दिन खुदा के लिए कुर्बान करने जा रहे थे, तो अल्लाह ने, उनके पुत्र को जीवनदान दे दिया जिसकी याद में यह पर्व मनाया जाता है।

Latest India News