A
Hindi News भारत राष्ट्रीय PNB Fraud: सीबीआई ने पीएनबी के प्रबंध निदेशक और कार्यकारी निदेशक से पूछताछ की

PNB Fraud: सीबीआई ने पीएनबी के प्रबंध निदेशक और कार्यकारी निदेशक से पूछताछ की

केंद्रीय जांच ब्यूरो(CBI) ने शनिवार को 11,300 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक(PNB) धोखाधड़ी मामले में बैंक के प्रबंध निदेशक-सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी(CEO) सुनील मेहता और कार्यकारी निदेशक के.वी. ब्रह्माजी राव से पूछताछ की।

PNB MD- India TV Hindi PNB MD

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो(CBI) ने शनिवार को 11,300 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक(PNB) धोखाधड़ी मामले में बैंक के प्रबंध निदेशक-सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी(CEO) सुनील मेहता और कार्यकारी निदेशक के.वी. ब्रह्माजी राव से पूछताछ की। दोनों अधिकारियों को सीबीआई की मुंबई शाखा ने पूछताछ के लिए बुलाया था और दोनों से आठ घंटे तक पूछताछ की गई। CBI द्वारा 14 फरवरी को हीरा कारोबारी नीरव मोदी, पत्नी एमी, भाई निशाल, मामा मेहुल चोकसी और उनकी कंपनियों डायमंड आर यूएस, सोलर एक्सपोर्ट्स और स्टेलर डायमंड के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद यह पहली बार है, जब मेहता और राव से पूछताछ की गई है।

नीरव मोदी, उसका परिवार, मामा चोकसी जनवरी के शुरुआती सप्ताह में देश छोड़कर जा चुके हैं। एफआईआर में 6,400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के बारे में बताया गया है। सीबीआई ने चोकसी की अगुवाई वाले गीतांजलि समूह के खिलाफ 4,886.72 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में 15 फरवरी को दूसरा एफआईआर दर्ज किया था। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, "12 गिरफ्तार आरोपियों से शनिवार को भी पूछताछ जारी रही।"

सीबीआई ने शुक्रवार को मुंबई के ब्राडी हाउस शाखा के दो महाप्रबंधकों और उप महाप्रबंधकों से पूछताछ की थी। इसके साथ ही सीबीआई ने नीरव मोदी के कमला मिल्स कंपनी में छापे मारे थे और कुछ दस्तावेज जब्त किए थे।

Latest India News