A
Hindi News भारत राष्ट्रीय 'मेरे केदारनाथ के पुनर्निर्माण के प्रस्‍ताव से दिल्‍ली में भूचाल आ गया, लेकिन बाबा ने तय किया था कि बेटा ही ये करेगा'

'मेरे केदारनाथ के पुनर्निर्माण के प्रस्‍ताव से दिल्‍ली में भूचाल आ गया, लेकिन बाबा ने तय किया था कि बेटा ही ये करेगा'

मोदी की यात्रा के मद्देनजर इलाके को जगमगाती रोशनी और फूलों के साथ सजाया जा रहा है, और साथ ही कई और तरह की गतिविधियां भी की जा रही हैं। साल 2013 में आई बाढ़ ने केदारनाथ में व्यापक तबाही मचाई थी। हजारों लोगों की मौत हुई थी। मोदी यहां एक नई 'केदारपुरी'

Modi-Kedarnath- India TV Hindi Image Source : PTI Modi-Kedarnath

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंच गए हैं। पीएम मोदी के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद हैं। 6 महीने में पीएम मोदी का ये दूसरा दौरा है। कपाट बंद होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी क़रीब बीस मिनट तक बाबा केदार की पूजा करेंगे। इसके अलावा केदारपुरी में 5 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे। आमतौर पर हर साल दिवाली के त्योहार पर तीर्थस्थल सन्नाटे में डूब जाता है क्योंकि ज्यादातर पुजारी और दुकानदार त्योहार मनाने के लिए अपने घर वापस चले जाते हैं, लेकिन इस बार तस्वीर बदली हुई है।

लाइव अपडेट्स

  • केदारनाथ मंदिर के मार्ग का चौड़ीकरण होगा
  • पुनर्निर्माण के लिए धन की कमी नहीं होगी
  • मंदाकिनी और सरस्‍वती के संगम पर घाट बनेगा
  • आदि शंकराचार्य की समाधि को दिव्‍य बनाने की तैयारी
  • केदारनाथ में भव्‍य और दिव्‍य वातावरण का निर्माण होगा
  • केदारनाथ में जरूरत के हिसाब से सारी चीजें होंगी
  • पुनर्निर्माण में श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्‍यान रखा जाएगा
  • लेकिन बाबा ने तय किया था कि बेटा ही पुनर्निर्माण करेगा
  • मेरे पुनर्निर्माण के प्रस्‍ताव को नकार दिया गया
  • मेरे पुनर्निर्माण के प्रस्‍ताव से दिल्‍ली में भूचाल आ गया
  • बतौर सीएम मैंने केदारनाथ के पुनर्निमाण की मांग की थी
  • केदारनाथ त्रासदी में जो चले गए उन्‍हें श्रद्धांजलि
  • 125 करोड़ लोगों की सेवा, बाबा की सेवा
  • गुजरात के लिए नूतन वर्ष अभिनंदन
  • आज से कई जगहों पर नया वर्ष शुरू होता है, आपको नया साल मुबारकः पीएम मोदी

  • प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिर मार्ग के चौड़ीकरण, आदि शंकराचार्य संग्रहालय समेत 5 योजनाओं का किया शिलान्यास

  • पीएम ने केदारनाथ के जयघोष से भाषण की शुरूआत की
  • प्रधानमंत्री मोदी संबोधित कर रहे हैं
  • प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ मंदिर में रूद्राभिषेक किया

  • मंदिर के मुख्य पुजारी पीएम मोदी से रूद्राभिषेक करवा रहे हैं
  • केदारनाथ में पीएम नरेंद्र मोदी रुद्राभिषेक की पूजा कर रहे हैं
  • केदारनाथ मंदिर में पीएम मोदी। मोदी मंदिर में रुद्राभिषेक करेंगे
  • मंदिर के पुजारी ने पीएम मोदी का स्वागत किया और एक तस्वीर भेंट की

  • केदारनाथ धाम पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, साथ में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्यपाल भी मौजूद

मोदी की यात्रा के मद्देनजर इलाके को जगमगाती रोशनी और फूलों के साथ सजाया जा रहा है, और साथ ही कई और तरह की गतिविधियां भी की जा रही हैं। साल 2013 में आई बाढ़ ने केदारनाथ में व्यापक तबाही मचाई थी। हजारों लोगों की मौत हुई थी। मोदी यहां एक नई 'केदारपुरी' की नींव रखेंगे। उत्तराखंड के एक अधिकारी ने बताया कि मोदी आदि शंकरा के 'समाधि स्थल' के पुर्ननिर्माण और एक संग्रहालय के निर्माण की भी नींव रखेंगे। साथ ही मोदी द्वारा मंदिर में लोगों को संबोधित किए जाने की भी संभावना है।

Latest India News