A
Hindi News भारत राष्ट्रीय हर जिले में बनेगा मेडिकल कॉलेज और आरोग्य केंद्र, स्वास्थ्य क्षेत्र में हो रहे है बड़े बदलाव: पीएम मोदी

हर जिले में बनेगा मेडिकल कॉलेज और आरोग्य केंद्र, स्वास्थ्य क्षेत्र में हो रहे है बड़े बदलाव: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार देश के हर जिले में एक मेडिकल कालेज और एक अस्पताल खोलना चाहती है और साथ ही उसकी योजना कई ग्रामीण इलाकों में 1.5 लाख आरोग्य केंद्र खोलने की है।

नरेन्द्र मोदी- India TV Hindi Image Source : पीटीआई नरेन्द्र मोदी

जूनागढ़ (गुजरात): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार देश के हर जिले में एक मेडिकल कालेज और एक अस्पताल खोलना चाहती है और साथ ही उसकी योजना कई ग्रामीण इलाकों में 1.5 लाख आरोग्य केंद्र खोलने की है।

गुजरात मेडिकल एंड एजुकेशन रिसर्च सोसायटी हास्पिटल का उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने जूनागढ़ में 300 बिस्तरों वाले गुजरात मेडिकल एंड एजुकेशन रिसर्च सोसायटी हास्पिटल का उद्घाटन करने के बाद कहा, देश का स्वास्थ्य क्षेत्र पिछले कुछ सालों से बड़े बदलाव से गुजर रहा है जिसके तहत केंद्र सरकार ने विभिन्न योजनाएं पेश की हैं।

हर जिले में एक मेडिकल कालेज, एक अस्पताल और आरोग्य केंद्र बनेगा

उन्होंने कहा, हम इस साल के बजट में पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि हम हर तीन संसदीय क्षेत्रों में एक बड़ा अस्पताल खोलेंगे जिससे एक मेडिकल कालेज संबद्ध होगा। हमारा मकसद हर संसदीय क्षेत्र में एक बड़ा अस्पताल और उससे संबद्ध मेडिकल कालेज खोलने का है और उसके बाद हम इस योजना को हर एक जिले में लागू करेंगे। मोदी ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में सरकार की योजना आयुष्मान भारत योजना के तहत 1.5 लाख आरोग्य केंद्र खोलने की है।

Latest India News