A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मेघालय में लोगों ने बर्फीले पूल में डुबकी लगाकर किया नए साल का स्वागत

मेघालय में लोगों ने बर्फीले पूल में डुबकी लगाकर किया नए साल का स्वागत

नए साल में उन लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी 21 साल से चली आ रही लड़ाई को जारी रखने का संकल्प लिया। घड़ी में बारह बजते ही दो महिलाओं समेत 26 लोगों ने बर्फीले क्रिनोलाइन स्विमिंग पूल में छलांग लगा दी।

snow- India TV Hindi snow

शिलांग: मेघालय में भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ताओं और स्वच्छंद व अल्हड़ किस्म के लोगों के एक समूह ने यहां लैंगिक समानता को बनाए रखने के संकल्प और देश के लिए शहीद होने वाले जवानों के बलिदान को याद करते हुए एक बर्फीले पूल में डुबकी लगाकर नए साल का स्वागत किया।

नए साल में उन लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी 21 साल से चली आ रही लड़ाई को जारी रखने का संकल्प लिया। घड़ी में बारह बजते ही दो महिलाओं समेत 26 लोगों ने बर्फीले क्रिनोलाइन स्विमिंग पूल में छलांग लगा दी।

इस समूह का नेतृत्त्व पूर्व छात्र नेता और मैट शफ्रांग मूवमेंट (एमएसएम) के संयोजक माइकल साइम ने किया। साइम ने बताया, ‘‘यह डुबकी आज हमारे सामने आने वाली बाधाओं को दूर करने व स्वयं के अंदर इससे लड़ने का संकल्प पैदा करने के लिए लगाई गई है।’’

बहरहाल, राज्यपाल गंगा प्रसाद और मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने नववर्ष पर लोगों को शुभकामनाएं दी। आज दुनिया भर में लोग धूम-धाम से नववर्ष का जश्न मना रहे हैं।

Latest India News