A
Hindi News भारत राष्ट्रीय राजस्थान: बाड़मेर के गांवों में आसमान से गिरे धातु के टुकड़े, मची सनसनी

राजस्थान: बाड़मेर के गांवों में आसमान से गिरे धातु के टुकड़े, मची सनसनी

राजस्थान के बाड़मेर जिले में पाकिस्तान सीमा से सटे 2 गांवों में कथित तौर पर बुधवार देर शाम धातु के टुकड़े गिरने से सनसनी फैल गई।

Panic as people in Rajasthan villages say metal wreckage fell from sky | PTI Representational- India TV Hindi Panic as people in Rajasthan villages say metal wreckage fell from sky | PTI Representational

बाड़मेर: राजस्‍थान के बाड़मेर जिले में पाकिस्तान सीमा से सटे 2 गांवों में कथित तौर पर बुधवार देर शाम धातु के टुकड़े गिरने से सनसनी फैल गई। पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में ये विमान के टुकड़े लग रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, इस घटना से किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। बींजराड़ पुलिस थाना क्षेत्र में पोशाल गांव एवं रतासर गांव में बुधवार शाम तेज धमाके की आवाज के साथ आग के गोले के रूप में आकाश से धातु के अलग-अलग टुकड़े गिरे। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते इस घटना से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई।

सूचना मिलने पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि मामले की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। बाड़मेर जिला कलेक्‍टर हिमांशु गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें भी घटना की जानकारी मिली है, लेकिन इस मामले में वायुसेना या किसी भी एजेंसी से कोई जानकारी नहीं मिलने के कारण वह आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कह सकते। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती 2 गांवों में सिलेण्ड्रीकल धातु के टुकड़े गिरे हैं, जो संभवत: किसी लड़ाकू विमान के हो सकते है।

उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है जिसके बाद ही आधिकारिक तौर पर कुछ कहा जा सकता है। पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डुडी ने बताया कि उन्‍हें भी देर शाम घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों को मौके पर भेजा गया। उन्‍होंने कहा कि प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक यह आसमान से गुजरने वाले किसी विमान से गिरी है। उन्होंने बताया कि इस संबध में वायुसेना को सूचित किया गया है और आधिकारिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

चौहटन पुलिस उपधीक्षक सुरेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे और पड़ताल शुरू की। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में विमान के टुकड़े जैसे प्रतीत हो रहे यह टुकड़े क्षेत्र के 3 अलग-अलग जगह गिरे। उन्होंने बताया कि इस घटना से हालांकि किसी तरह के जान माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है। (भाषा)

Latest India News