A
Hindi News भारत राष्ट्रीय फिलिस्तीन ने पाकिस्तान से अपने राजदूत को वापस बुलाया, हाफिज की रैली में हुए थे शामिल

फिलिस्तीन ने पाकिस्तान से अपने राजदूत को वापस बुलाया, हाफिज की रैली में हुए थे शामिल

भारत में फिलिस्तीन के राजदूत अदनान अबू अल हायजा ने आज कहा कि पाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद की रैली में शामिल हुए फलस्तीनी राजदूत वलीद अबू अली को वापस बुला लिया गया है।

Palestine- India TV Hindi Palestine

नयी दिल्ली: फिलिस्तीन ने पाकिस्तान से अपने राजदूत वलीद अबू अली को वापस बुला लिया है। भारत में फिलिस्तीन के राजदूत अदनान अबू अल हायजा ने आज कहा कि पाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद की रैली में शामिल हुए फिलिस्तीनी  राजदूत वलीद अबू अली को वापस बुला लिया गया है। हायजा ने कहा कि भारत और फिलिस्तीन के नजदीकी एवं मित्रतापूर्ण संबंधों को देखते हुए अली का कदम ‘अस्वीकार्य’ है। 

उन्होंने कहा कि अली को सामना बांधने और इस्लामाबाद छोड़ने के लिए कुछ दिनों का समय दिया गया है। हायजा ने कहा, ‘‘फिलिस्तीनी  सरकार ने अली को बताया कि वह अब पाकिस्तान में नहीं रहेंगे।’’ पाकिस्तान में फिलिस्तीन के राजदूत वलीद अबू अली ने शुक्रवार को रावलपिंडी के लियाकत बाग में ‘दिफा ए पाकिस्तान काउंसिल’ द्वारा आयोजित एक रैली में कथित तौर पर भाग लिया था। ‘दिफा ए पाकिस्तान काउंसिल’ धार्मिक एवं चरमपंथी समूहों का संगठन है जिसका प्रमुख मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद है। 

हाफिज की रैली में शामिल होने की तस्वीरें सामने आने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ी आपत्ति जताई थी। शुक्रवार शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हम इस मामले को फिलिस्तीन सरकार के सामने सख्ती से उठा रहे हैं।

Latest India News