Hindi News भारत राष्ट्रीय पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल अगले सप्ताह जम्मू कश्मीर में चेनाब बेसिन का करेगा निरीक्षण

पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल अगले सप्ताह जम्मू कश्मीर में चेनाब बेसिन का करेगा निरीक्षण

पाकिस्तान का एक प्रतिनिधिमंडल सिंधु जल संधि के तहत 28 से 31 जनवरी के बीच निरीक्षण करने के लिए जम्मू कश्मीर के चेनाब बेसिन का दौरा करेगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

India and Pakistan flag- India TV Hindi India and Pakistan flag

नयी दिल्ली: पाकिस्तान का एक प्रतिनिधिमंडल सिंधु जल संधि के तहत 28 से 31 जनवरी के बीच निरीक्षण करने के लिए जम्मू कश्मीर के चेनाब बेसिन का दौरा करेगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के सिंधु (नदी) आयुक्त सैयद मोहम्मद मेहर अली शाह अपने दो सलाहकारों के साथ भारत आएंगे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 में हुए सिंधु जल संधि के तहत यह यात्रा की जाती है। संधि के तहत दोनों देशों के आयुक्तों को सिंधु बेसिन के दोनों ओर के क्षेत्र का पांच साल में एक बार निरीक्षण करने का अधिकार प्राप्त है।

इस संधि पर हस्ताक्षर होने के बाद दोनों तरफ आयोग की अब तक ऐसी 118 यात्राएं हो चुकी हैं। सिंधु जल संधि के तहत सिंधु की तीन सहायक नदियों- सतलुज, ब्यास और रावी का जल भारत को ‍आ‍वंटित किया गया है जबकि चेनाब, झेलम और सिंधु का जल पाकिस्तान को आवंटित किया गया।

Latest India News