Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की नई आतंकी साजिश का खुलासा

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की नई आतंकी साजिश का खुलासा

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में लश्कर के दो आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं। इन आतंकियों के नाम हैं- अब्दुल मजीद भट और मोहम्मद अशरफ मीर।

terrorist- India TV Hindi terrorist

नई दिल्ली:जम्मू-कश्मीर के बारामूला में लश्कर के दो आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं। इन आतंकियों के नाम हैं- अब्दुल मजीद भट और मोहम्मद अशरफ मीर। दोनों आतंकियों को पाकिस्तान में ट्रेनिंग दी गई थी। खास बात ये है कि इन आतंकियों को दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग ने वीजा जारी किया था। दोनों आतंकी पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने के बाद जैसे ही हिंदुस्तान लौटे। सुरक्षाबलों ने इन्हें धर-दबोचा। इस दौरान लश्कर के इन आतंकियों ने कश्मीर घाटी में पाकिस्तान की नई आतंकी साजिश का खुलासा किया। 

इन आतंकवादियों ने बताया कि इस्लामाबाद के करीब बर्मा टाउन में आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती है। इस ट्रेनिंग कैंप में ज्यादातर बलूचिस्तान के लड़के थे। ट्रेनिंग कैंप में 10 साल की उम्र के छोटे-छोटे बच्चे भी थे जिन्हें आतंकी बनने की ट्रेनिंग दी जाती है। इन लोगों को दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग ने वीजा जारी किया था। ये लोग वैलिड वीजा पर वाघा बॉर्डर से पाकिस्तान गए थे। पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर कश्मीर लौट कर आतंकी वारदातों को अंजाम देना था।

Latest India News