A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पाकिस्तान की बड़ी साजिश का खुलासा, ISI की निगरानी में 'ऑपरेशन पीएम' की तैयारी

पाकिस्तान की बड़ी साजिश का खुलासा, ISI की निगरानी में 'ऑपरेशन पीएम' की तैयारी

भारत को आशंका है कि लश्कर के आतंकी कार्गो शिप या ऑयल टैंकर को हाईजैक करके भारतीय तटों पर हमला कर सकते हैं या फिर पानी के अंदर से आत्मघाती हमलों को अंजाम दे सकते हैं।

पाकिस्तान की बड़ी साजिश का खुलासा, ISI की निगरानी में 'ऑपरेशन पीएम' की तैयारी- India TV Hindi पाकिस्तान की बड़ी साजिश का खुलासा, ISI की निगरानी में 'ऑपरेशन पीएम' की तैयारी

नई दिल्ली: पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। खुफिया सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि पाकिस्तानी मरीन आतंकियों को भारतीय जहाजों और पोस्ट पर हमले की ट्रेनिंग दे रही है। आतंकियों को समुद्र में तैरने और गोताखोरी की ट्रेनिंग दिया जा रहा है। पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी इंटरसर्विसेज इंटेलिजेंस एजेंसी (आईएसआई) ने इसे ऑपरेशन पीएम यानी ऑपरेशन पाकिस्तानी मरीन नाम दिया है। खुफिया एजेंसियों मे इसे लेकर गुजरात पुलिस, गृह मंत्रालय, आर्मी और बीएसएफ को हाईअलर्ट कर दिया है। 

भारत को आशंका है कि लश्कर के आतंकी कार्गो शिप या ऑयल टैंकर को हाईजैक करके भारतीय तटों पर हमला कर सकते हैं या फिर पानी के अंदर से आत्मघाती हमलों को अंजाम दे सकते हैं। विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही ट्रेनिंग में डाउन प्रूफिंग भी शामिल है, जिसमें तैराक के हाथ और पैर बंधे रहते हैं। केवल सीने के सहारे वह पानी में तैर सकता है।

वहीं नियंत्रण रेखा पर हथियारबंद घुसपैठियों के हमले में भारत के तीन सैनिकों के शहीद होने के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को कड़ी चेतावनी देते हुए आगाह किया है कि वह अपनी जमीन पर सक्रिय आतंकवादियों की हरकतों पर अंकुश लगाए और घुसपैठ में उनकी मदद करना बंद करे।

सेना ने दोनो देशों के बीच स्थापित संपर्क माध्यम के जरिए पाकिस्तानी सेना से जवाबी कार्रवाई में मारे गए दो पाकिस्तानी घुसपैठियों के शव ले जाने को भी कहा है। सेना के अनुसार उसे इस बात की पुख्ता जानकारी है कि बड़ी संख्या में आतंकवादी सीमा के पार लांच पैड पर बैठे हैं और वे बर्फबारी शुरू होने से पहले घुसपैठ की फिराक में हैं।

Latest India News