A
Hindi News भारत राष्ट्रीय जम्मू और कश्मीर: जश्न के बीच नौशेरा में पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, बंकर में गुज़री रात

जम्मू और कश्मीर: जश्न के बीच नौशेरा में पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, बंकर में गुज़री रात

पाकिस्तानी की इन्हीं हरक़तों का नतीजा है कि इस बार बीएसएफ ने गणतंत्र दिवस के मौके पर पाकिस्तानी रेंजर्स को मिठाई देने तक से मना कर दिया।

Pakistan-again-violates-ceasefire-during-Republic-Day-celebrations- India TV Hindi जम्मू और कश्मीर: जश्न के बीच नौशेरा में पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, बंकर में गुज़री रात

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सीज़फायर तोड़ा है। पाक की ओर से घरों को निशाना बनाकर मोर्टार दागे गए जिसमें काफी नुकसान हुआ है। पाकिस्तान ने ये हरकत तब की जब लोग गणतंत्र दिवस का जश्न मनाकर लौट रहे थे। अब इलाक़े में दहशत का माहौल है। लोग परिवार के साथ बंकरों में रहने को मजबूर है। गुरुवार को पाकिस्तान ने नौशेरा सेक्टर में ज़बरदस्त गोलाबारी की। सीज़फायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान ने घरों को निशाना बनाया और मोर्टार दागे जिसने कई घरों बर्बाद कर दिया।

जो लोग पाकिस्तान के इन गोलों से बच गए वो अब पूरे परिवार के साथ सर्द हवाओं में बंकरों में रात गुज़ारने को मजबूर हैं। बुज़ुर्ग, बच्चे और महिलाएं सबके चेहरे पर खौफ है और दिल में दहशत क्योंकि कब कौन सा मोर्टार उनकी जान ले ले। लोगों को यक़ीन नहीं हो रहा है कि गणतंत्र दिवस के दिन भी पाकिस्तान ऐसी नापाक करतूत को अंजाम दे सकता हैं। यही वजह है कि अब लोगों को पाकिस्तान का पक्का इलाज चाहिए।

भारत के जश्न में ना'पाक' दखल

  • पाकिस्तान ने नौशेरा सेक्टर में तोड़ा सीज़फायर
  • पाक रेंजर्स ने घरों को निशाना बनाकर दागे मोर्टार
  • गणतंत्र दिवस का जश्न मनाकर लौट रहे थे लोग
  • पाकिस्तान की फायरिंग में कई घरों को नुकसान
  • परिवार के साथ बंकर में रात काटने को मजबूर लोग
  • एक स्थानीय नागरिक घायल, अस्पताल में भर्ती
  • इस साल 135 से ज़्यादा बार पाक ने सीज़फायर तोड़ा
  • पाकिस्तान ने 2017 में 860 बार सीज़फायर तोड़ा था
  • फ्लैग मीटिंग ने भारत ने पाक से दर्ज कराया था विरोध
  • गणतंत्र दिवस पर भारत ने पाकिस्तान को नहीं दी मिठाई
  • पाकिस्तान के सीज़फायर उल्लंघन से नाराज़ है भारत

आए दिन पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी को लेकर प्रशासन भी सतर्क है। लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने के इंतज़ाम किए जा रहे हैं। पाकिस्तानी की इन्हीं हरक़तों का नतीजा है कि इस बार बीएसएफ ने गणतंत्र दिवस के मौके पर पाकिस्तानी रेंजर्स को मिठाई देने तक से मना कर दिया। बीएसएफ के मुताबिक़ ऐसा तभी होगा जब पाकिस्तान सुधरेगा।

Latest India News