A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पद्मावती विवाद को लेकर दुखी हुई CM ममता बनर्जी, कह दी यह बड़ी बात

पद्मावती विवाद को लेकर दुखी हुई CM ममता बनर्जी, कह दी यह बड़ी बात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक फिल्म 'पद्मावती' को लेकर पैदा हुए विवाद...

mamata banerjee on padmavati- India TV Hindi mamata banerjee on padmavati

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक फिल्म 'पद्मावती' को लेकर पैदा हुए विवाद की निंदा की। उन्होंने इसे अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म करने के लिए 'दुर्भाग्यपूर्ण' और 'सुनियोजित' प्रयास बताया।

ममता ने ट्वीट किया, "'पद्मावती विवाद न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि हमारी अभिव्यक्ति की आजादी को खत्म करने के लिए एक राजनीतिक दल की सोची-समझी साजिश है। हम इस सुपर आपातकाल की निंदा करते हैं।" तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि फिल्म उद्योग के सभी लोगों को एक साथ आकर एक स्वर में इसका विरोध करना चाहिए।

भंसाली पर राजपूत रानी पद्मावती को लेकर इतिहास से छेड़छाड़ करने का आरोप है, हालांकि वह लगातार इस बात से इनकार करते आए हैं।

फिल्म पहले एक दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिलहाल इसकी रिलीज टाल दी गई है। फिल्म निर्माताओं को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से भी हरी झंडी नहीं दिखाई गई है। बोर्ड ने कहा है कि निर्माताओं की तरफ से किया गया आवेदन अपूर्ण है।

Latest India News