Hindi News भारत राष्ट्रीय एनआरसी विवाद: छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा- भारत ‘धर्मशाला’ नहीं है

एनआरसी विवाद: छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा- भारत ‘धर्मशाला’ नहीं है

राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के मुद्दे को प्रचारित नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि भारत एक ‘‘धर्मशाला’’ नहीं है जहां विदेशी घुसपैठ करेंगे।

रमन सिंह, एनआरसी, विवाद, भारत ‘धर्मशाला’ नहीं है- India TV Hindi Image Source : पीटीआई रमन सिंह ने एनआरसी विवाद पर कहा: भारत ‘धर्मशाला’ नहीं है

रायपुर (छत्तीसगढ): छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि असम के लिए राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के मुद्दे को प्रचारित नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि भारत एक ‘‘धर्मशाला’’ नहीं है जहां विदेशी घुसपैठ करेंगे। उन्होंने दुर्ग जिले में पत्रकारों से कहा,‘‘इस मुद्दे को उछाले जाने की कोई जरूरत नहीं है। क्या यह देश कोई धर्मशाला है जहां विदेशी घुसपैठ करते रहेंगे।’’ 

रमन सिंह ने कहा,‘‘कोई भी यहां आता है और रहना शुरू कर देता है। उन्हें बाहर किया जाना चाहिए और इस उद्देश्य के लिए इस तरह के लोगों को (असम में) चिन्हित किया गया है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘इन 40 लाख लोगों को (जिन्हें एनआरसी से बाहर रखा गया है) जो बाहर से आए है, उन्हें या तो अपनी राष्ट्रीयता साबित करनी चाहिए या फिर वहीं चले जाना चाहिए जहां से वे आए हैं।’’ 

Latest India News