Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली मेट्रो कार्ड डीटीसी बसों में यात्रा के लिए मान्य, केजरीवाल सरकार ने किया ऐलान

दिल्ली मेट्रो कार्ड डीटीसी बसों में यात्रा के लिए मान्य, केजरीवाल सरकार ने किया ऐलान

दिल्ली मेट्रो कार्ड अब सभी डीटीसी व कलस्टर बसों में यात्रा के लिए मान्य होंगे। दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को यह घोषणा की। इस कदम से राष्ट्रीय राजधानी में हजारों दैनिक यात्रियों को यात्रा में आसानी होगी।

मेट्रो कार्ड, डीटीसी बस, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सरकार, डीटीसी- India TV Hindi दिल्ली मेट्रो कार्ड डीटीसी बसों में यात्रा के लिए मान्य, केजरीवाल सरकार ने किया ऐलान

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो कार्ड अब सभी डीटीसी व कलस्टर बसों में यात्रा के लिए मान्य होंगे। अरविंद केजरीवाल सरकार ने शुक्रवार को यह घोषणा की। इस कदम से राष्ट्रीय राजधानी में हजारों दैनिक यात्रियों को यात्रा में आसानी होगी। एक प्रिंट एड में दिल्ली परिवहन विभाग ने कहा, दिल्ली के लोगों के लिए बहुत अच्छी खबर! मेट्रो कार्ड अब सभी डीटीसी व कलस्टर बसों में मान्य होंगे।

इसमें कहा गया कि मेट्रो कार्ड उन सभी दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के केंद्रों पर उपलब्ध होंगे, जहां पास बनाए जाते हैं। एक सरकारी अधिकारी ने कहा, इस कदम से मेट्रो व डीटीसी बसों के यात्रियों की यात्रा में आसानी होगी। इस संदर्भ में एक पॉयलट परियोजना सफल रही है। अब इसे सभी बसों में लागू किया जाएगा।

इससे मेट्रो उपयोगकर्ताओं के बीच सार्वजनिक बसों से यात्रा को लोकप्रिय बनाया जा सकेगा। सरकार ने जनवरी में मेट्रो कार्ड से करीब 250 बसों में किराया भुगतान करने की पॉयलट योजना को लागू किया था।

Latest India News