A
Hindi News भारत राष्ट्रीय नेवी चीफ का बड़ा बयान, कहा-समुद्र के रास्ते आतंकी वारदात की फिराक में है पाकिस्तान

नेवी चीफ का बड़ा बयान, कहा-समुद्र के रास्ते आतंकी वारदात की फिराक में है पाकिस्तान

नेवी चीफ ने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले का जिक्र किया और कहा कि इस हमले को पाकिस्तान ने अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि एक राज्य द्वारा प्रायोजित इस हमले का मकसद भारत को अस्थिर करना था।

नेवी चीफ का बड़ा बयान, कहा-समुद्र के रास्ते आतंकी वारदात की फिराक में है पाकिस्तान- India TV Hindi नेवी चीफ का बड़ा बयान, कहा-समुद्र के रास्ते आतंकी वारदात की फिराक में है पाकिस्तान

नई दिल्ली: पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच नेवी चीफ ने बड़ा बयान दिया है। नेवी चीफ सुनील लांबा ने कहा है कि आतंकवादियों को समुद्र के रास्ते हमले की ट्रेनिंग दी जा रही है। नेवी चीफ ने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले का जिक्र किया और कहा कि इस हमले को पाकिस्तान ने अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि एक राज्य द्वारा प्रायोजित इस हमले का मकसद भारत को अस्थिर करना था।

उन्होंने कहा कि कहा कि भारत-प्रशांत क्षेत्र ने हाल के वर्षों में कई तरह के आतंकी हमलों को झेला है, वहीं दुनिया के इस हिस्से के कुछ देशों को इसका बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ा है। हाल के समय में आतंकवाद ने वैश्विक रूप अपना लिया है, जिसने इस खतरे के दायरे को और बढ़ा दिया है।'

उन्होंने आगे कहा, 'हालांकि भारत इस राज्य प्रायोजित आतंकवाद के कहीं अधिक गंभीर संस्करण का सामना करता है। केवल तीन पहले हम सभी ने चरमपंथियों द्वारा भारतीय राज्य जम्मू-कश्मीर में किए गए भयावह हमले के पैमाने को देखा है।'

14 फरवरी को पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक विस्फोटक से भरे वाहन से टक्कर मार दी, जिसमें 40 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान शहीद हो गए। इसके बाद भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के आतंकी शिविर पर एयर स्ट्राइक की थी।

Latest India News