A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मुलायम सिंह यादव का बड़ा बयान, कहा सपा-बसपा गठबंधन में उनकी सहमति नहीं

मुलायम सिंह यादव का बड़ा बयान, कहा सपा-बसपा गठबंधन में उनकी सहमति नहीं

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव एक बार फिर से अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं।

<p>Mulayam Singh Yadav</p>- India TV Hindi Mulayam Singh Yadav

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव एक बार फिर से अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। मुलायम सिंह यादव ने गुरुवार को लखनऊ में कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ जो गठबंधन किया है उसमें उनकी सहमति नहीं ली गई है। 

मुलायम सिंह ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी को अपने ही लोग खत्म करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने एक मजबूत पार्टी बनाई थी, जब वे मुख्यमंत्री थे तो उत्तर प्रदेश में पार्टी के 42 लोकसभा सांसद जीते थे। हालांकि मुलायम सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि सारा काम छोड़कर पार्टी को जिताने में ताकत लगा दो। 

मुलायम सिंह यादव समाजवादी पार्टी से लोकसभा सांसद भी हैं और 16वीं लोकसभा में कार्यवाही के अंतिम दिन उन्होंने कहा था कि वे चाहते हैं कि मौजूदा सभी सांसद एक बार फिर से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे और प्रधानमंत्री मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बने।

Latest India News