A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सोशल मीडिया पोस्ट का दावा, आतंकी संगठन ISJK में शामिल हुआ लापता कश्मीरी छात्र

सोशल मीडिया पोस्ट का दावा, आतंकी संगठन ISJK में शामिल हुआ लापता कश्मीरी छात्र

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविद्यालय से गायब कश्मीरी छात्र के बारे में दावा किया जा रहा है कि वह आतंकी संगठन में शामिल हो गया है।

Family members and relatives of missing student Ehtisham Bilal in Srinagar- India TV Hindi Family members and relatives of missing student Ehtisham Bilal in Srinagar | PTI

नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविद्यालय से गायब कश्मीरी छात्र के बारे में दावा किया जा रहा है कि वह आतंकी संगठन में शामिल हो गया है। सोशल मीडिया पर शुक्रवार को इस लापता कश्मीरी लड़के की तथाकथित तस्वीरों को पोस्ट किया गया और दावा किया गया कि वह घाटी में आतंकवादी समूह में शामिल हो चुका है। श्रीनगर निवासी अहतेशाम बिलाल सोफी (17) ग्रेटर नोएडा के शारदा विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष का छात्र था। वह 28 अक्टूबर को लापता हो गया था। उसने विश्वविद्यालय से दिल्ली जाने की अनुमति ली थी।

काले कपड़ों में दिख रहा है बिलाल
अधिकारियों ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क पुलिस स्टेशन के साथ-साथ श्रीनगर के खानयार पुलिस स्टेशन में भी उसके लापता होने को लेकर मामला दर्ज किया गया था। सोशल मीडिया पर साझा की गई तस्वीरों में सोफी काले कपड़ों में दिख रहा है और उनमें दावा किया गया कि वह इस्लामिक स्टेट के विचार से प्रभावित आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू ऐंड कश्मीर में शामिल हो गया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

श्रीनगर गया लेकिन घर नहीं पहुंचा बिलाल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिलाल 28 अक्टूबर को दिल्ली से गो एयर की एक उड़ान से श्रीनगर पहुंचा था। लेकिन उसके बाद वह अपने घर नहीं गया है। आपको बता दें कि विश्वविद्यालय में भारतीय और अफगान छात्रों के बीच हाथापाई में गलती से बिलाल की पिटाई कर दी गई थी, जिसके बाद से वह लापता है। उसके पिता बिलाल अहमद सोफी ने श्रीनगर में खानयार पुलिस थाने में भी शिकायत दर्ज कराई थी। इससे पहले पुलिस ने दावा किया था कि वह कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित पुलवामा जिले में चला गया है।

वीडियो: कश्मीर के छात्र बिलाल सोफी के आतंकी बनने की खबर

Latest India News