A
Hindi News भारत राष्ट्रीय CM महबूबा की भावुक अपील, कश्मीर में रक्तपात रोकने के लिए बातचीत करें भारत और पाक

CM महबूबा की भावुक अपील, कश्मीर में रक्तपात रोकने के लिए बातचीत करें भारत और पाक

मुफ्ती ने कहा कि मौजूदा हिंसा में आतंकी या पुलिस जवान के रूप में सिर्फ कश्मीरी मारे जा रहे हैं...

mehbooba mufti- India TV Hindi mehbooba mufti

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर में जारी रक्तपात रोकने के लिए रविवार को भारत और पाकिस्तान बीच बातचीत शुरू करने को लेकर दोनों देशों से भावुक अपील की। वह अपने पिता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद की दूसरी बरसी पर बोल रही थी।

दिवंगत सईद को श्रद्धांजलि देने के लिए अनंतनाग जिले के बिजबेहरा शहर स्थित दारा शिकोह बाग में उनकी कब्र पर पहुंचे भारी तादाद में पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुफ्ती ने कहा कि मौजूदा हिंसा में आतंकी या पुलिस जवान के रूप में सिर्फ कश्मीरी मारे जा रहे हैं।

महबूबा ने कहा, "कश्मीर में रक्तपात का अंत करने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत शुरू करना ही एक मात्र रास्ता है।" मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी लोगों के हितों की रक्षा करने की दिशा में अहम भूमिका निभा रही है।

इस मौके पर कई मंत्री और पीडीपी के वरिष्ठ नेताओं ने दिवंगत सईद को श्रद्धांजलि दी। शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम करवाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध किए गए थे।

Latest India News