खदान हादसा: 15 मजदूरों के जिंदा होने उम्मीदें धूमिल, नौसेना और एनडीआरएफ के गोताखोर खदान के तह तक पहुंचने में विफल
मेघालय की 370 फुट गहरी खदान में फंसे 15 मजदूरों को बचाने के लिए रविवार को शुरू हुए अभियान से कोई खास नतीजा नहीं निकल सका क्योंकि भारतीय नौसेना और एनडीआरएफ के गोताखोर खदान की तह तक नहीं पहुंच पाए।
मेघालय की 370 फुट गहरी खदान में फंसे 15 मजदूरों के जिंदा होने की उम्मीदें धीरे धीरे धूमिल होती नज़र आ रही है। मजदूरों को बचाने के लिए रविवार को शुरू हुए अभियान से कोई खास नतीजा नहीं निकल सका क्योंकि भारतीय नौसेना और एनडीआरएफ के गोताखोर खदान की तह तक नहीं पहुंच पाए। कई एजेंसियों के इस संयुक्त अभियान की शुरुआत नौसेना के टीम लीडर लेफ्टिनेंट कमांडर संतोष खेतवाल ने की जो खोताखोरों को अंदर भेजने से पहले खुद खदान में पानी की सतह तक उतरे जहां उन्होंने स्थिति का जायजा लिया।
पूर्वी जयंतिया पर्वतीय जिले के पुलिस अधीक्षक सिल्वेस्टर नोंगटिंगर ने बताया कि भारतीय नौसेना और एनडीआरएफ के छह गोताखोर खदान के भीतर गए और पानी की सतह से 80 फुट ऊपर की गहराई तक पहुंचे। वे दो घंटे तक खनिकों का पता लगाते रहे। उन्होंने बताया कि नौसेना के अधिकारियों के मुताबिक सतह से पानी की गहराई खदान के तल तक करीब 150 फुट के आस-पास है। एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट संतोष कुमार जो की तलाश एवं बचाव अभियान में दो दलों की अगुवाई कर रहे हैं, ने बताया कि वह पानी में एक नाव उतारने में सक्षम रहे जो गोताखोरों को उनके उपकरण रखने में मददगार साबित होगा।
-
मेघालय उच्च न्यायालय ने एनईसी से दो सप्ताह में सड़क के लिये रिपोर्ट जमा करने को कहा
-
कैमरों के सामने पोज देना छोड़कर खदान में फंसे 15 खनिकों की जिंदगी बचाइए मोदी जी: राहुल
-
मेघालय: घटनास्थल पर पहुंचे किर्लोस्कर के बचावकर्मी, 370 फुट गहरी अवैध खदान में फंसी हैं 15 जानें
-
मेघालय: खदान में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए भुवनेश्वर और विशाखापत्तनम से विशेष विमान रवाना
-
मेघालय खदान त्रासदी: 18 दिन से अटकी हैं 15 मजदूरों की सांसे, नेवी के गोताखोर भी तलाश को पहुंचे
उन्होंने बताया कि गोताखोर सोमवार को एक बार फिर खदान की तह तक पहुंचने के लिए खदान में उतरेंगे। एसपी ने बताया कि गोताखोर रविवार को कुछ नहीं ढूंढ पाए और सोमवार को वह मजदूरों की तलाश के लिए उच्च तकनीक वाले उपकरण का इस्तेमाल करेंगे। अधिकारी ने बताया कि पानी के स्तर को कम करने के लिए सोमवार को पंपों को काम में लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ओडिशा दमकल सेवा का एक दल अपने साथ 10 उच्च क्षमता वाले पम्प लेकर आया है। कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का एक समर्सिबल पंप रविवार की रात पहुंचा है। सीआईएल ने देश के अपने विभिन्न केंद्रों से कम से कम छह पंप देने का वादा किया है।
More From National
-
मेघालय उच्च न्यायालय ने एनईसी से दो सप्ताह में सड़क के लिये रिपोर्ट जमा करने को कहा
-
कैमरों के सामने पोज देना छोड़कर खदान में फंसे 15 खनिकों की जिंदगी बचाइए मोदी जी: राहुल
-
मेघालय: घटनास्थल पर पहुंचे किर्लोस्कर के बचावकर्मी, 370 फुट गहरी अवैध खदान में फंसी हैं 15 जानें
-
मेघालय: खदान में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए भुवनेश्वर और विशाखापत्तनम से विशेष विमान रवाना
-
मेघालय खदान त्रासदी: 18 दिन से अटकी हैं 15 मजदूरों की सांसे, नेवी के गोताखोर भी तलाश को पहुंचे