A
Hindi News भारत राष्ट्रीय पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कही मुख्य बातें

पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कही मुख्य बातें

इमरान खान ने कहा कि भारत बिना किसी सबुत के पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान पर आरोप लगा रहा है

Main points of Imran Khan Speech on Pulwama Attack - India TV Hindi Main points of Imran Khan Speech on Pulwama Attack 

नई दिल्ली। पुलवामा मे हुए आतंकी हमले को लेकर मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पहली बार बयान दिया, इमरान खान ने कहा कि भारत बिना किसी सबुत के पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान पर आरोप लगा रहा है। इमरान खान ने पुलवामा हमले को लेकर जो मुख्य बातें कहीं वे इस तरह से हैं।

इमरान खान ने कहा कि जंग शुरू करना आसान लेकिन उसे खत्म करना मुश्किल है।

इमरान खान ने कहा कि उनका पाकिस्तान अब नया पाकिस्तान है और नए पाकिस्तान में दहशतगर्दी को जगह नहीं है।

इमरान खान ने कहा कि वे भारत से हर मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार हैं, और पुलवामा हमले की जांच के लिए भी तैयार हैं

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत उन्हें पुलवामा हमले को लेकर अगर सबूत सौंपेगा तो उनकी सरकार एक्शन जरूर लेगी।

इमरान खान ने कहा कि भारत ने पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान पर बिना किसी सबूत के आरोप लगाए हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अगर उनपर हमला करता है तो हम भी उसका जवाब देंगे

हमारा मानना है कि पाकिस्तान की धरती का इस्तेमाल किसी के खिलाफ आतंक के लिए न हो

पाकिस्तान को इससे क्या फायदा, पाकिस्तान स्टेबिलिटी की तरफ जा रहा है वो इस स्टेज पर ऐसा क्यों करेगा

Latest India News