Hindi News भारत राष्ट्रीय पवित्र ग्रंथ की बेअदबी मामले के मुख्य आरोपी का नाभा जेल में कत्ल, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

पवित्र ग्रंथ की बेअदबी मामले के मुख्य आरोपी का नाभा जेल में कत्ल, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

पंजाब के बरगाड़ी में पवित्र ग्रंथ की बेअदबी मामले के मुख्य आरोपी की नाभा जेल में दो कैदियों ने शनिवार की शाम को कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना शाम करीब सवा पांच बजे की है।

<p>Representative Image</p>- India TV Hindi Representative Image

चंडीगढ़: पंजाब के बरगाड़ी में पवित्र ग्रंथ की बेअदबी मामले के मुख्य आरोपी की नाभा जेल में दो कैदियों ने शनिवार की शाम को कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना शाम करीब सवा पांच बजे की है। महिंदरपाल उर्फ बिट्टू पर अन्य कैदियों ने हमला कर दिया। उसे पटियाला के निकट नाभा सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। 

पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि बिट्टू (49) पर दो कैदियों गुरुसेवक सिंह और मनिंदर सिंह ने कथित तौर पर हमला किया, जो हत्या मामले में नाभा जेल में बंद हैं। IG पटिया रेंज एएस राय ने कहा कि ‘FIR दर्ज कर ली गई है और मुख्य आपोरियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके आगे की जांच चल रही है।’ बता दें मृतक बिट्टू फरीदकोट का रहने वाला था।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बरगाड़ी में पवित्र ग्रंथ की बेअदबी मामले के मुख्य आरोपी बिट्टू पर नए नाभा जेल में हमला करने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं और हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। 

बयान में कहा गया है कि जेलों के अतिरिक्त महानिदेशक रोहित चौधरी तथ्य परक समिति के प्रमुख होंगे। इस समिति से तीन दिन के भीतर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है। गौरतलब है कि बिट्टू पंजाब के बरगाड़ी में 2015 में हुए गुरु ग्रंथ साहब की बेअदबी के मामले में मुख्य आरोपी था और उसे नाभा की उच्च सुरक्षा जेल में रखा गया था। 

(इनपुट-भाषा/ANI)

Latest India News