A
Hindi News भारत राष्ट्रीय महाराष्ट्र: अस्पताल की बड़ी लापरवाही, जीवित व्यक्ति को मृत बताकर परिवार को दूसरे का शव सौंपा

महाराष्ट्र: अस्पताल की बड़ी लापरवाही, जीवित व्यक्ति को मृत बताकर परिवार को दूसरे का शव सौंपा

सांगली के सरकारी अस्पताल के अधिकारियों से पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि बगवाडे जिंदा हैं और उनपर अस्पताल में इलाज का सकारात्मक असर हो रहा है। अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि गड़बड़ी के कारणों की जांच की जाएगी...

<p>representational image</p>- India TV Hindi representational image

सांगली: महाराष्ट्र के सांगली जिले के एक सरकारी अस्पताल ने एक जीवित व्यक्ति को मृत बताकर उसकी जगह किसी मृत व्यक्त का शव उसके परिवार को सौंप दिया। 50 वर्षीय अवनीश दादासाहेब बगवाडे को यकृत की तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके परिवार वाले जब शव लेकर अपने घर जा रहे थे तब उन्हें महसूस हुआ कि शव किसी और व्यक्ति का है।

सांगली के सरकारी अस्पताल के अधिकारियों से पूछताछ करने पर खुलासा हुआ कि बगवाडे जिंदा हैं और उनपर अस्पताल में इलाज का सकारात्मक असर हो रहा है। अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि गड़बड़ी के कारणों की जांच की जाएगी।

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुबोध उगाणे ने कहा, ‘‘हम अगले 48 घंटे में जांच रिपोर्ट सौंप देंगे और घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’’ अधिकारी ने कहा कि अब तक शव लेने कोई नहीं आया है।

Latest India News