A
Hindi News भारत राष्ट्रीय दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, धूल भरी आंधी के साथ हुई बारिश

दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, धूल भरी आंधी के साथ हुई बारिश

दिल्लीवासियों की रविवार की छुट्टी के दिन की शुरुआत गर्मी के साथ हुई लेकिन शाम हल्की बारिश के साथ खत्म हुई।

<p>Light rain, thunderstorm turns weather pleasant in...- India TV Hindi Light rain, thunderstorm turns weather pleasant in Delhi-NCR

नई दिल्ली: दिल्लीवासियों की रविवार की छुट्टी के दिन की शुरुआत गर्मी के साथ हुई लेकिन शाम हल्की बारिश के साथ खत्म हुई। दिल्ली-एनसीआर में रविवार शाम आंधी के साथ हल्की बारिश हुई। पिछले 1-2 दिनों से तापमान में वृद्धि हुई है। इस बारिश से लोगों को राहत मिलेगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के एक अधिकारी ने कहा था, 'रविवार सुबह आसमान साफ रहा। दोपहर के बाद गरज के साथ आंधी भी आ सकती है।' बारिश के साथ तेज हवा और धूल भरी आंधी भी चली।

बता दें कि आज मौसम विज्ञानियों ने हल्की बारिश के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया था। अधिकारी ने कहा था, ‘‘दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ बहुत हल्की बारिश, धूल भरी आंधी, गरज के साथ छीटें पड़ सकते हैं।’’

शनिवार को अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Latest India News