A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सरकार का दावा- नीरव मोदी , मेहुल चोकसी और माल्या का कर रहे हैं सख्ती से पीछा, कानूनों को बनाया जा रहा है और मजबूत

सरकार का दावा- नीरव मोदी , मेहुल चोकसी और माल्या का कर रहे हैं सख्ती से पीछा, कानूनों को बनाया जा रहा है और मजबूत

सरकार ने कहा है कि हम नीरव मोदी का पीछा कर रहे हैं और हमें उसकी और चोकसी की संपत्तियों को जब्त करना है।

<p><span style="color: #333333; font-family: sans-serif,...- India TV Hindi Image Source : PTI केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद।

नई दिल्ली: केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार नीरव मोदी , मेहुल चोकसी और विजय माल्या जैसे भगोड़े आर्थिक अपराधियों से निपटने के लिये कानूनों को मजबूत बना रही है और उनके खिलाफ मामलों को विदेशी अदालतों में आक्रामक तरीके से आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को भगोड़ा आर्थिक अपराध अध्यादेश , 2018 लाना पड़ा क्योंकि इस मामले में विधेयक संसद में व्यवधान के कारण पारित नहीं हो सका। 

मंत्री ने कहा , ‘‘ हम नीरव मोदी का पीछा कर रहे हैं और हमें उसकी और चोकसी की संपत्तियों को जब्त करना है। ’’ प्रसाद ने कहा कि माल्या के मामले में भारत के वकील प्रत्यर्पण अनुरोध और संबंधित मामलों को आक्रामक तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं। मंत्री ने कहा , ‘‘ किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा , भले ही उसका जो भी रुतबा हो। ’’ अध्यादेश अधिकारियों को आर्थिक अपराधियों के अपराध से हासिल धन और संपत्तियों को जब्त करने की शक्ति देता है। 

 

Latest India News