A
Hindi News भारत राष्ट्रीय सीबीआई को घोटाले के सबूत नष्‍ट होने का डर, कोलकाता दफ्तर सीआरपीएफ का डेरा

सीबीआई को घोटाले के सबूत नष्‍ट होने का डर, कोलकाता दफ्तर सीआरपीएफ का डेरा

पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े सारधा चिटफंड घोटाले की जांच कर रही सीबीआई की कार्रवाई पर कल से शुरू हुए घमासान के बाद स्थिति अब और भी पेचीदा हो गई है।

<p>CBI</p>- India TV Hindi CBI

पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े सारधा चिटफंड घोटाले की जांच कर रही सीबीआई की कार्रवाई पर कल से शुरू हुए घमासान के बाद स्थिति अब और भी पेचीदा हो गई है। कोलकाता पुलिस और मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी जहां सीबीआई पर बीजेपी के इशारे पर काम करने का आरोप लगा रही हैं, वहीं सीबीआई को डर है कि इस हापाधापी में सीबीआई के कोलकाता कार्यालय में मौजूद महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज नष्‍ट न कर दिए जाएं। फिलहाल सीबीआई दफ्तर पर सीआरपीएफ जवानों को तैनात कर दिया गया है। 

बता दें कि रविवार शाम कोलकाता के कमिश्‍नर राजीव कुमार से पूछताछ करने आई सीबीआई की टीम को कोलकाता पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। इसके साथ ही पुलिस टीम कोलकाता में सीबीआई के जॉइंट डायरेक्टर को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंच गई।

इस बीच सीबाआई के अंतरिम डायरेक्‍टर नागेश्‍वर राव ने आरोप लगाया है कि राज्‍य मशीनरी चिटफंड घोटालों से जुड़ी फाइलों और अहम सबूतों को नष्‍ट करना चाहती है। कोलकाता के कमिश्‍नर राजीव कुमार सारधा चिटफंड मामले की जांच करने वाली एसआईटी टीम के प्रमुख हैं, उन पर आरोप है कि राज्‍य सरकार के दबाव में उन्‍होंने जांच के दौरान घोटाले से जुड़े सबूतों से छेड़छाड़ की है और उन्‍हें नष्‍ट किया है।  

गौरतलब है कि जिस वक्‍त ममता बनर्जी राजीव कुमार के समर्थन में कमिश्‍नर आवास पहुंची थीं, उसी वक्‍त तृणमूल कार्यकर्ता कोलकाता स्थित सीबीआई के दफ्तर पहुंच गए और उसका घेराव किया। एहतियातन सीबीआई दफ्तर पर केंद्रीय पुलिस बल की टुकड़ी को तैनात कर दिया गया है। 

Latest India News