Hindi News भारत राष्ट्रीय केरल सरकार का फैसला, तबाही को देखते हुए साल भर तक नहीं मनाए जाएंगे सरकारी जश्न

केरल सरकार का फैसला, तबाही को देखते हुए साल भर तक नहीं मनाए जाएंगे सरकारी जश्न

कैंसल किए गए आयोजनों में बहु-प्रशंसित केरल अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शामिल है, जिसे प्रत्येक दिसंबर में आयोजित किया जाता है।

<p>kerala flood</p>- India TV Hindi kerala flood

तिरुवनंतपुरम: केरल सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह एक साल तक ऐसा कोई समारोह आयोजित नहीं करेगी जिसमें अधिक राशि खर्च होती हो। इसके बजाए उस राशि को बाढ़ राहत के लिए प्रयोग किया जाएगा। रद्द किए गए आयोजनों में बहु-प्रशंसित केरल अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शामिल है, जिसे प्रत्येक दिसंबर में आयोजित किया जाता है। इसके अलावा राज्य स्कूल युवा महोत्सवों को भी रद्द कर दिया गया है।

अधिकारियों का कहना है कि केरल में आई सदी की सबसे विनाशकारी बाढ़ से राज्य को करीब 30 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि कोई भी सरकारी विभाग एक साल के लिए कोई त्योहार आयोजित नहीं करेगा। रद्द किए गए सभी समारोह से संबंधित निधि को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष (सीएमडीआरएफ) में जमा किया जाएगा।

सोमवार तक इस फंड में 1,036 करोड़ रुपये जमा हुए। केरल के मंत्री जल्द ही लोगों से राशि जुटाने के लिए 14 देशों की यात्रा करेंगे।

Latest India News