A
Hindi News भारत राष्ट्रीय केरल: राज्यपाल की कार ने तोड़ी स्पीड लिमिट, भरना पड़ा जुर्माना

केरल: राज्यपाल की कार ने तोड़ी स्पीड लिमिट, भरना पड़ा जुर्माना

केरल के राज्यपाल पी सदाशिवम ने एक उदाहरण पेश करते हुये अपने कार्यालय से दो महीने पहले उनके सरकारी वाहन द्वारा रफ्तार सीमा का उल्लंघन करने के मामले में लगे जुर्माने की राशि का भुगतान करने के लिए कहा है।

Kerala Governor- India TV Hindi Image Source : TWITTER Kerala Governor

तिरुवनंतपुरम: केरल के राज्यपाल पी सदाशिवम ने एक उदाहरण पेश करते हुये अपने कार्यालय से दो महीने पहले उनके सरकारी वाहन द्वारा रफ्तार सीमा का उल्लंघन करने के मामले में लगे जुर्माने की राशि का भुगतान करने के लिए कहा है। राजभवन के अधिकारी ने बताया कि भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश सदाशिवम उस गाड़ी, मर्सिडीज बेंज में सवार नहीं थे इसके बावजूद उन्होंने जुर्माना भरने का आदेश दिया। 

राजभवन के सूत्रों के मुताबिक, उस गाड़ी को सात अप्रैल को यहां के एक व्यस्त क्षेत्र के वेल्लायंबलम-कोदियार मार्ग पर निर्धारित गति सीमा से अधिक पर चलते हुये पाया गया था। कार द्वारा किये गये गति सीमा के उल्लंघन को सड़क पर लगे गति नियंत्रण की पहचान करने वाले कैमरे ने पकड़ा। मोटर वाहन विभाग ने हाल ही में राजभवन को चालान भेजा था। 

बिना किसी संकोच के, राज्यपाल ने अपने दफ्तर के कर्मियों को नियम का पालन करते हुये एमवीडी को जल्द जुर्माने की राशि 400 रुपये भेजने के लिए कहा है। राजभवन के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘राज्यपाल उस गाड़ी में सवार नहीं थे जब कार ने नियम का उल्लंघन किया। यह घटना उस समय हुई जब कार को ईंधन भरने के लिए ले जाया जा रहा था। राज्यपाल के सचिव ने जुर्माने की राशि का भुगतान कर दिया।’’ 

राज्यपाल के इस कदम को सकारात्मक पहल बताते हुये राज्य के परिवहन आयुक्त के पद्मकुमार ने कहा कि इससे राज्य के लोगों को नियम पालन करने की प्रेरणा मिलेगी। (भाषा) 

Latest India News