A
Hindi News भारत राष्ट्रीय महिलाओं को बाढ़ से बचने के लिए पीठ पर चढ़ाने वाले मछुआरे को मिली गिफ्ट में कार

महिलाओं को बाढ़ से बचने के लिए पीठ पर चढ़ाने वाले मछुआरे को मिली गिफ्ट में कार

बचावकार्य के दौरान एक वॉलंटियर का वीडियो काफी वायरल हो गया था, जिसमें वह एक वृद्ध महिला को नाव में चढ़ाने के लिए अपनी पीठ का सहारा दिया था। इस काम के लिए उनकी खूब सराहना की गई थी और सोशल मीडिया पर जैसल का वीडियो वायरल हो गया था।

महिलाओं को बाढ़ से बचने के लिए पीठ पर चढ़ाने वाले मछुआरे को मिली गिफ्ट में कार- India TV Hindi महिलाओं को बाढ़ से बचने के लिए पीठ पर चढ़ाने वाले मछुआरे को मिली गिफ्ट में कार

नई दिल्ली: केरल में लोगों ने अगस्त महीने में भीषण तबाही का सामना किया था। बारिश और बाढ़ की वजह से लाखों लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा। राज्य में सैकड़ों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इस दौरान देशभर से दुआओं और सहयोग का सिलसिला भी जारी रहा। वहीं, दिल को छू जाने वाली कहानियां भी देखने को मिली।

बचावकार्य के दौरान एक वॉलंटियर का वीडियो काफी वायरल हो गया था, जिसमें वह एक वृद्ध महिला को नाव में चढ़ाने के लिए अपनी पीठ का सहारा दिया था। इस काम के लिए उनकी खूब सराहना की गई थी और सोशल मीडिया पर जैसल का वीडियो वायरल हो गया था।

इस मछुआरे को असाधारण मदद के लिए अब महिंद्रा की कार गिफ्ट में मिली है। इस कार की कीमत 10 लाख रुपये से अधिक है। जैसल को महिंद्रा की हाल ही में लॉन्च मेरेजो गिफ्ट की है। अवार्ड केरल के लेबर मिनिस्टर टीपी रामकृष्णन की मौजूदगी में दिया गया है। महिंद्रा ग्रुप के आनंद महिंद्रा ने भी इस पर ट्वीट करके डीलर की उदारता की तारफी की है।

Latest India News