A
Hindi News भारत राष्ट्रीय केरल बाढ़: छत पर हेलीकॉप्टर उतारकर एयरफोर्स के कैप्टन ने बचाई 26 लोगों की जान

केरल बाढ़: छत पर हेलीकॉप्टर उतारकर एयरफोर्स के कैप्टन ने बचाई 26 लोगों की जान

केरल में भारी बारिश और बाढ़ ने व्यापक तबाही मचाई है। पिछले 10 दिनों में इस आपदा ने 170 से ज्यादा लोगों की जान ली है।

Captain P Rajkumar | ANI- India TV Hindi Captain P Rajkumar | ANI

तिरुवनंतपुरम: केरल  में भारी बारिश और बाढ़ ने व्यापक तबाही मचाई है। पिछले 10 दिनों में इस आपदा ने 170 से ज्यादा लोगों की जान ली है। संकट की इस घड़ी में एनडीआरएफ की दर्जनों टीमों के साथ-साथ आर्मी, नेवी और एयरफोर्स राहल एवं बचाव कार्यों में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसी बीच केरल से एक ऐसी खबर आई है जो हमारे जवानों के अदम्य साहस और शौर्य के बारे में बताती है। सूबे के एक इलाके में एयरफोर्स के एक कैप्टन ने लोगों की जान बचाने के लिए हेलीकॉप्टर ही छत पर उतार दिया।

घने पेड़ों के बीच छत पर उतार दिया हेलीकॉप्टर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शौर्य चक्र विजेता कैप्टन पी. राजकुमार ने शुक्रवार को एक ऐसे इलाके से 26 लोगों को एयरलिफ्ट किया जहां किसी का भी पहुंच पाना काफी मुश्किल था। कैप्टन राजकुमार ने सी किंग 42B हेलीकॉप्टर को घने पेड़ों के बीच एक घर की छत पर उतारा और सभी 26 लोगों को सुरक्षित बचा लिया। ऑपरेशन के अंत तक कैप्टन कुल मिलाकर 32 लोगों की जान बचा चुके थे। इसी तरह आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के जवान इस भयंकर आपदा में फंसे लोगों के लिए देवदूत साबित हो रहे हैं।


गर्भवती महिला की यूं बचाई जान
इससे पहले भारतीय नेवी ने भी एक वीडियो जारी किया था, जिसमें नेवी का एक हेलीकॉप्टर एक गर्भवती महिला को एयरलिफ्ट कर रहा है। इस वीडियो में दिखाई देता है कि महिला की मदद के लिए चॉपर से रस्सी लटकाई गई है, जिसे महिला की कमर में बांधकर धीरे-धीरे उन्हें ऊपर खींच लिया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमांडर विजय वर्मा द्वारा किए गए इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान महिला के गर्भाशय से लगा वॉटर बैग भी लीक हो जाता है। बाद में महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया।

देखें: भारतीय नेवी ने बचाई केरल की बाढ़ में फंसी गर्भवती महिला की जान:

Latest India News