A
Hindi News भारत राष्ट्रीय मुंबई में जिग्नेश मेवाणी पर बवाल, 50 से ज्यादा छात्र नेता हिरासत में लिए गए

मुंबई में जिग्नेश मेवाणी पर बवाल, 50 से ज्यादा छात्र नेता हिरासत में लिए गए

भाईदास हॉल के बाहर धारा 144 लगा दी गई है जहां जिग्नेश के समर्थक छात्र नारेबाजी कर रहे थे। बतादें कि पुलिस ने इस कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी थी बावजूद इसके सैकड़ों लोग कार्यक्रम करने पर अड़े थे। मौके पर पहुंची पुलिस से लोगों ने झड़प करनी शुरू कर दी।

Jignesh-Mevani-Umar-Khalid's-event-in-Mumbai-cancelled- India TV Hindi Image Source : PTI मुंबई में जिग्नेश मेवाणी पर बवाल, 50 से ज्यादा छात्र नेता हिरासत में लिए गए

नई दिल्ली: मुंबई में जिग्नेश मेवाणी और उमर खालिद के कार्यक्रम को लेकर भारी हंगामा हुआ। पुलिस ने कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी है लेकिन सैकड़ों लोग कार्यक्रम करने पर अड़े गए और पुलिस से भिड़ गए। पुलिस ने जिग्नेश के प्रोग्राम की जगह को सील कर दिया है। मुंबई के विले पार्ले में कार्यक्रम होना था। भाईदास हॉल के बाहर कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया जिसके बाद 50 से ज्यादा छात्र नेता हिरासत में ले लिए गए। भाईदास हॉल के बाहर धारा 144 लगा दी गई है जहां जिग्नेश के समर्थक छात्र नारेबाजी कर रहे थे। बतादें कि पुलिस ने इस कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी थी बावजूद इसके सैकड़ों लोग कार्यक्रम करने पर अड़े थे। मौके पर पहुंची पुलिस से लोगों ने झड़प करनी शुरू कर दी।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पुणे में भीमा-कोरेगांव युद्ध की 200वीं सालगिरह पर हुई जातीय हिंसा के मामले में पुणे के डेक्कन थाने में गुजरात के नवनिर्वाचित निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी और उमर खालिद के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। दोनों पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है। बता दें पुणे में कल हुई हिंसा के बाद आज महाराष्ट्र के कई शहरों में हिंसा के मामले सामने आए हैं।

आरोप है कि जिग्नेश मेवानी और उमर खालिद ने पुणे में आयोजित हुए इस कार्यक्रम के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था जिसके चलते दो समुदायों में हिंसा हुई। इस कार्यक्रम में जिग्नेश, उमर के अलावा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर, हैदराबाद यूनिवर्सिटी में खुदकुशी करने वाले दलित छात्र रोहित वेमुला की मां राधिका वेमुला भी शामिल हुई थी।

Latest India News