Hindi News भारत राष्ट्रीय नक्सली दस्ते में शामिल नाबालिग लड़की से माओवादी बंदूक की नोक पर करते थे यौन शोषण

नक्सली दस्ते में शामिल नाबालिग लड़की से माओवादी बंदूक की नोक पर करते थे यौन शोषण

पांचवीं कक्षा तक पढ़ी बिन मां की इस नाबालिग को उसके चाचा ने नक्सली कमांडर के हाथों सौंपा था लेकिन 26 जनवरी को पुलिस के साथ मुठभेड के बाद जब सभी नक्सली खुद को बचाने के लिए भागने लगे, तब यह नाबालिग लड़की छूट गई, जिसे बाद में सुरक्षा बलों ने बरामद किया।

Jharkhand-Security-forces-rescue-13-year-minor-girl-from-naxal-group-in-Chaibasa- India TV Hindi नक्सली दस्ते में शामिल नाबालिग लड़की से माओवादी बंदूक की नोक पर करते थे यौन शोषण

नई दिल्ली: झारखंड के प. सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पोड़ाहाट जंगल के सोयामारी में बीते 26 जनवरी को नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों के जवानों ने एक नाबालिग लड़की को भी बरामद किया। 13 साल की यह नाबालिग माओवादी कमांडर जीवन कंडुलना के दस्ते में पिछले एक साल से शामिल थी। लड़की से बर्तन और अपने कपड़े धुलवाने के अलावा उसके साथ जीवन और दस्ते के अन्य सदस्य राइफल की नोक पर शारीरिक संबंध बनाते थे। 13 साल की लड़की ने बताया कि जीवन कंडुलना दस्ते में कुल 11 सदस्य हैं, जो पोड़ाहाट के जोगोबेड़ा, जोजोगड़ा, रायबेड़ा, सेरेंगदा आदि क्षेत्र में रहते हैं तथा सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यों को बाधित करते हैं। लड़की के बयान पर महिला थाने में नक्सली जीवन कंडुलना, रामबीर, कालिया, सूर्या समेत अन्यों के खिलाफ पोक्सो एक्ट, दुष्कर्म व नक्सली धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पांचवीं कक्षा तक पढ़ी बिन मां की इस नाबालिग को उसके चाचा ने नक्सली कमांडर के हाथों सौंपा था लेकिन 26 जनवरी को पुलिस के साथ मुठभेड के बाद जब सभी नक्सली खुद को बचाने के लिए भागने लगे, तब यह नाबालिग लड़की छूट गई, जिसे बाद में सुरक्षा बलों ने बरामद किया।

वहीं छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले में पुलिस ने तीन लाख रुपये की ईनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है। कोंडागांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मरदापाल थाना क्षेत्र के छीतपानी गांव के जंगलों से बालमति कोर्राम (21) को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मरदापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुदूर, तुमड़ीवाल, हांदापाल और छितपानी गांव की ओर डीआरजी और जिला बल के संयुक्त दल को गश्त पर रवाना किया गया था।

उन्होंने बताया कि दल ने छीतपानी गांव के जंगलों की घेराबंदी कर कोर्राम को गिरफतार किया। कार्राम आमदइ एलओएस की सक्रिय सदस्य है। अधिकारियों ने बताया कि उसपर फरवरी वर्ष 2015 में हड़ेली गांव के करीब पुलिस दल पर हमले की घटना में शामिल होने का आरोप है। उसके सर पर तीन लाख रूपए का ईनाम घोषित है।

Latest India News